img

Up Kiran, Digital Desk: सोशल मीडिया की वर्चुअल दोस्ती वास्तविक दुनिया में कितनी खतरनाक साबित हो सकती है, इसका ताजा उदाहरण रीवा जिले में सामने आया है। फेसबुक पर दोस्ती के बाद एक युवक अपनी नई मित्र से मिलने 100 किलोमीटर दूर मऊगंज स्थित पिपराही गांव जा पहुंचा। लेकिन मुलाकात की उम्मीद किए युवक के साथ वहां अप्रत्याशित हादसा हो गया।

जानकारी के अनुसार, बैकुंटपुर निवासी युवक शनिवार शाम पिपराही गांव पहुंचा था। आरोप है कि लड़की के परिजनों ने युवक को वहां पकड़ लिया और रस्सी से बांधकर करीब 13 घंटे तक लगातार पीटा। रविवार सुबह किसी तरह युवक की जान बच सकी।

रातभर बंधक बनाकर मारपीट

गांव वालों द्वारा बनाए गए और सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में युवक को बंधा हुआ और पिटाई सहते देखा जा सकता है। बताया जा रहा है कि युवक शनिवार रात लगभग नौ बजे से लेकर रविवार सुबह 10 बजे तक परिजनों के कब्जे में रहा।

रीवा के पुलिस अधीक्षक आर.एस. प्रजापति ने बताया कि घटना का वीडियो उनके संज्ञान में आ चुका है। प्रारंभिक जांच के मुताबिक युवक नाबालिग लड़की से मिलने के लिए गांव पहुंचा था। हालांकि, अब तक इस मामले में औपचारिक शिकायत थाना हनुमाना में दर्ज नहीं कराई गई है। फिर भी थाना प्रभारी को मामले की पूरी जानकारी देकर आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए गए हैं।

--Advertisement--