_1319546750.png)
लॉर्ड्स टेस्ट में भारतीय कप्तान शुभमन गिल के आउट होते ही क्रिकेट गलियारों में फिर वही बहस छिड़ गई गिल का टेंपरामेंट किस तरफ झुका है? इस बार मोर्चा संभाला पूर्व क्रिकेटर और चर्चित कमेंटेटर संजय मांजरेकर ने साफ कहा कि गिल को अब ठान लेना होगा कि वो अपनी बैटिंग को विराट कोहली वाले जोश में निखारेंगे या फिर महेंद्र सिंह धोनी जैसी ठंडी सोच के साथ आगे बढ़ेंगे।
मैदान पर हुई तनातनी का असर गिल के आउट होने पर?
लॉर्ड्स टेस्ट की दूसरी पारी में गिल महज 6 रन बनाकर पवेलियन लौटे। उन्होंने सिर्फ 9 गेंदों का सामना किया और जिस अंदाज़ में वो गेंदें खेलते दिखे, उसने मांजरेकर समेत कई दिग्गजों को हैरान कर दिया। कमेंट्री के दौरान मांजरेकर ने तुरंत इशारा किया कि गिल के दिमाग में मैच से एक दिन पहले दोनों टीमों के बीच जो तल्ख माहौल बना, उसका असर दिखा।
बाद में मांजरेकर ने सोशल मीडिया पर भी अपनी बात दोहराते हुए लिखा कि गिल के शॉट्स में जो झिझक दिखी, वो कहीं न कहीं पिछले दिन मैदान पर हुए तकरार से जुड़ी थी। उनके मुताबिक, गिल जैसी युवा सोच के लिए ये बड़ी चुनौती है कि वो दबाव को कैसे संभालते हैं।
विराट बनें या धोनी, गिल को अपनी राह चुननी होगी
गिल की मानसिक मजबूती पर सवाल उठाते हुए मांजरेकर ने विराट कोहली और धोनी के अंदाज़ की तुलना भी कर डाली। उन्होंने कहा, 'विराट जितना शानदार खेलते थे, उतना ही उनके तेवर मैदान पर सख्त हो जाते थे। धोनी इसके उलट थे — जितना बड़ा मुक़ाबला, उतना शांत दिमाग। शुभमन को ये फैसला करना ही होगा कि उनके लिए कौन-सा तरीका फायदेमंद होगा।'
--Advertisement--