
online part time job fraud: पढ़ाई-लिखाई के बाद भी लालच और लुभावने वादे कभी-कभी लोगों को भारी हानि पहुंचा सकते हैं। जयपुर में एक विदेश से मास्टर डिग्री प्राप्त युवती को साइबर ठगों ने अपने जाल में ऐसा फंसाया कि वो एक ही क्लिक में ₹9.25 लाख गंवा बैठी। ये घटना दिखाती है कि साइबर ठग किस तरह हाईली एजुकेटेड लोगों को भी अपनी चालाकियों से बेवकूफ बना रहे हैं।
ऐसे हुई युवती ठगी का शिकार
जयपुर के बरकत नगर में रहने वाली 25 वर्षीय तमन्ना भगतानी ने बजाज नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई है। तमन्ना ने बताया कि कुछ दिनों पहले उसके मोबाइल पर एक मैसेज आया, जिसमें घर बैठे पार्ट-टाइम जॉब से प्रति दिन 4-5 हजार रुपए कमाने का ऑफर दिया गया था।
तमन्ना ने लालच में आकर मैसेज का जवाब दिया और अपनी रुचि जताई। इसके बाद उसे टेलीग्राम पर एक आईडी बनाने को कहा गया। आईडी बनाने के बाद एक लिंक भेजा गया, जिसमें कमाई का पूरा तरीका समझाने का दावा किया गया था। जैसे ही तमन्ना ने लिंक पर क्लिक किया, उसके अकाउंट से 9 लाख 25 हजार 430 कट गए। बजाज नगर थाना पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और युवती की गाढ़ी कमाई वापस दिलाने की कोशिश में जुटी है।