img

jharkhand train ticket: होली के चलते घर जाने की योजना बना रहे लोगों के लिए राहतभरी खबर आई है। इंडियन रेलवे ने 12 मार्च को रांची से जयनगर के बीच एक स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया है, जिससे त्योहार के समय यात्रियों को सफर में आसानी होगी। इस गाड़ी का वापसी सफर 13 मार्च को जयनगर से रांची के लिए होगा।

रेलवे के अनुसार, इस स्पेशल ट्रेन की बुकिंग शुरू हो गई है और यात्री ऑनलाइन या रेलवे स्टेशन के आरक्षण काउंटर से अपने टिकट बुक कर सकते हैं।

रांची-जयनगर स्पेशल ट्रेन का टाइमटेबल

08105 रांची-जयनगर स्पेशल
यात्रा तिथि: 12 मार्च
रांची से प्रस्थान: दोपहर 2:50 बजे

इन स्टेशनों पर रुकेगी ट्रेन

बोकारो: शाम 4:55 बजे
चंद्रपुरा: शाम 5:40 बजे
धनबाद: शाम 7:05 बजे
समस्तीपुर, दरभंगा होते हुए अगले दिन सुबह 6 बजे जयनगर पहुंचेगी।

बता दें कि होली के मौके पर ट्रेन में भारी तादाद में यात्रियों की भीड़ रहने की संभावना है। ऐसे में रेलवे ने सलाह दी है कि जिन यात्रियों को सफर करना है वे जल्द से जल्द अपना टिकट बुक करवा लें। टिकट बुकिंग रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट (IRCTC) या नजदीकी रेलवे स्टेशन पर की जा सकती है।