img

Up Kiran, Digital Desk: उत्तर प्रदेश में बेरोजगारी को जड़ से खत्म करने की बड़ी मुहिम तेज हो गई है। कौशल विकास मिशन ने साफ कर दिया है कि 10 दिसंबर तक राज्य के हर मंडल में कौशल प्रतियोगिता जरूर होगी। इसमें जितने ज्यादा युवा हिस्सा लेंगे उतने ही ज्यादा लोगों को ट्रेनिंग देकर लोकल लेवल पर नौकरी और खुद का कारोबार शुरू करने का रास्ता खुलेगा।

मिशन डायरेक्टर पुलकित खरे ने सोमवार को हुई अहम बैठक में अधिकारियों को साफ-साफ हिदायत दी। उन्होंने कहा कि पिछले तीन साल में जितने भी युवा ट्रेनिंग ले चुके हैं उनका पूरा डाटा तैयार किया जाए। इन सभी बेरोजगार युवाओं को हर महीने की 21 तारीख को ITI कैंपस में लगने वाले रोजगार मेले में मौका मिलेगा। यानी अब बेरोजगारी का इंतजार खत्म।

बैठक में सबसे सख्त चेतावनी प्रशिक्षण देने वाली संस्थाओं को दी गई। पुलकित खरे बोले कि अगर ट्रेनिंग की क्वालिटी में जरा सी भी लापरवाही मिली तो संस्था को तुरंत ब्लैकलिस्ट कर दिया जाएगा। कोई रियायत नहीं चलेगी।

प्रतियोगिता को लेकर भी नया प्लान तैयार है। मिशन ऑफिस से हर मंडल को पासवर्ड वाले दो सेट प्रश्नपत्र भेजे जाएंगे। परीक्षा के बाद हर ट्रेड से टॉप-5 लड़के-लड़कियों के नाम चुने जाएंगे। इनका मंडल लेवल तक आना जरूरी होगा ताकि आगे चलकर प्रदेश लेवल तक पहुंचने का पूरा मौका मिले।

मुख्यमंत्री कार्यालय की जीरो पावर्टी मुहिम को भी जोर-शोर से जोड़ा जा रहा है। गरीब परिवारों और सेल्फ हेल्प ग्रुप की महिलाओं को खास तवज्जो दी जा रही है। इन्हें स्किल ट्रेनिंग देकर नौकरी या खुद का बिजनेस शुरू करवाने का लक्ष्य है।