img

Up Kiran, Digital Desk: बिहार की राजनीति में फिर हलचल मच गई है। जनता दल यूनाइटेड (JDU) के फायरब्रांड विधायक गोपाल मंडल इस बार पार्टी टिकट को लेकर सुर्खियों में हैं। भागलपुर के गोपालपुर से विधायक गोपाल मंडल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात के लिए उनके पटना स्थित आवास पहुंचे लेकिन जब बात नहीं बन पाई तो वे वहीं धरने पर बैठ गए।

कुछ लोग रच रहे हैं साजिश– मंडल का आरोप

गोपाल मंडल का दावा है कि उनके टिकट को लेकर अंदर ही अंदर साजिश रची जा रही है। उन्होंने कहा, “कुछ लोग मेरा टिकट कटवाना चाहते हैं, लेकिन मैं चुप नहीं बैठूंगा। मुझे सीएम से मिलना है और अपनी बात रखनी है।”

उनके साथ पहुंचे समर्थकों ने भी इस बात का जोरदार विरोध किया और नारेबाजी करते हुए गोपाल मंडल के समर्थन में माहौल गरमा दिया।

सुबह 8:30 बजे से डटे हैं विधायक

विधायक मंडल का कहना है कि वे सुबह से सीएम आवास के बाहर खड़े हैं। उन्होंने कहा, “मैं यहां से टिकट लेकर ही जाऊंगा, नहीं तो यहीं धरने पर बैठा रहूंगा। अगर मुझे जबरन हटाया गया, तो लाठी खाना मंजूर है पर जाऊंगा नहीं।”

सीएम से नहीं, नेताओं से नाराज हूं

हालांकि गोपाल मंडल ने यह भी साफ किया कि उनका गुस्सा नीतीश कुमार पर नहीं है। वे बोले, “मैं सीएम से नाराज नहीं हूं, लेकिन पार्टी के कुछ बड़े नेता खेल कर रहे हैं। मैं किसी का नाम नहीं लूंगा, लेकिन सब समझ रहा हूं।”

समर्थकों ने दिया साथ, बोले- कटेगा नहीं टिकट

वहीं मौजूद समर्थकों ने जोरदार नारेबाजी की और साफ कहा कि गोपाल मंडल का टिकट कोई नहीं काट सकता। लोगों का कहना है कि वो उनके साथ खड़े हैं और अगर ज़रूरत पड़ी तो पूरे बिहार में आंदोलन किया जाएगा।