img

प्रयागराज।  दादा की मौत के बाद पोती ने पेंशन दिलाने का झांसा देकर अपनी ही बुजुर्ग दादी की पूरी संपत्ति हड़प ली। कुछ दिनों बाद जब दादी ने पेंशन न मिलने पर परिवार के अन्य सदस्यों से इसकी जांच पड़ताल करने को कहा तो मामले का भंडाफोड़ हुआ। इस मामले में बारा थाने में एफआईआर दर्ज कर पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। 
गांव सरसेडी निवासी बुजुर्ग गुलाब देवी के मुताबिक, उनके पति तेज नारायण द्विवेदी निबंधन कार्यालय में कार्यरत थे। पिछले ही वर्ष दिसंबर में उनका निधन हो गया था। गुलाब देवी को पति की पेंशन मिलने में बाधा आ रही थी। इसे लेकर वह काफी परेशान चल रहीं थीं।

पीड़िता के मुताबिक 27 अगस्त 2024 को उनकी पोती अंशिका द्विवेदी अपने पति सौरभ तिवारी वह अन्य व्यक्ति अमन कुमार पांडेय के साथ उनके पास पहुंची। इन ने सभी गुलाब देवी से कहा कि आपकी पेशन के संबंध में तहसील में बात हो गई है। इसके बाद आरोपी गुलाब देवी को लेकर बारा तहसील पहुंचे। वहां उन्होंने ग्राम सरसेडी व ग्राम हरदी की सारी संपत्ति दानपत्र पर अंगूठा लगवा कर अपने नाम करवा ली। इसके बाद आरोपी गुलाब देवी को लेकर करछना तहसील पहुंचे। वहां ले जाकर ग्राम डाडी की सपंत्ति भी दानपत्र पर अंगूठा लगवा कर अपने नाम करा ली।

पीड़िता के मुताबिक अंशिका और सौरभ उनसे कुछ दिनों में पेंशन शुरू होने की बात कहकर चले गए। कुछ दिनों बाद पेंशन चालू न होनें पर गुलाब देवी ने परिवार के अन्य सदस्यों से इस बात का जिक्र किया। परिजनों ने जब इसकी जांच पड़ता शुरू की तो उनको पता चला कि अंशिका और सौरभ ने अपनी अनपढ़ दादी की भी संपत्ति हड़प ली है।

बारा थाने के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार के मुताबिक आरोपी अंशिका द्विवेदी, उसके पति सौरभ तिवारी और अमन कुमार पांडेय के खिलाफ धारा 318 (4) के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

--Advertisement--