भारतीय महिला क्रिकेट टीम की उप-कप्तान और स्टाइलिश ओपनर स्मृति मंधाना का बल्ला इन दिनों जमकर बोल रहा है। आईसीसी द्वारा जारी की गई ताजा महिला वनडे रैंकिंग में उन्होंने बल्लेबाजों की लिस्ट में अपना पहला स्थान न सिर्फ बरकरार रखा है, बल्कि और भी मजबूत कर लिया है।
शानदार फॉर्म का मिला इनाम
मंधाना इस वक्त बेहतरीन फॉर्म में हैं, जिसका फायदा उन्हें रैंकिंग में मिला है।[उन्होंने हाल ही में चल रहे महिला वर्ल्ड कप में लगातार दो अर्धशतक जड़े हैं। इंग्लैंड के खिलाफ इंदौर में खेली गई 88 रनों की शानदार पारी ने उन्हें अपनी रेटिंग सुधारने में काफी मदद की। इस प्रदर्शन के दम पर उन्होंने दूसरे नंबर पर काबिज इंग्लैंड की कप्तान नेट साइवर-ब्रंट पर 83 अंकों की मजबूत बढ़त बना ली है।
यह शानदार फॉर्म वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुई वनडे सीरीज से ही जारी है, जिसके लिए उन्हें सितंबर 2025 का 'आईसीसी वुमन्स प्लेयर ऑफ द मंथ' भी चुना गया था।
अन्य खिलाड़ियों का भी दिखा दम
रैंकिंग में अन्य खिलाड़ियों ने भी अपनी छाप छोड़ी है।ऑस्ट्रेलिया की कप्तान एलिसा हीली वर्ल्ड कप में लगातार दो शतक लगाकर एक पायदान ऊपर तीसरे स्थान पर पहुंच गई हैं।वहीं, भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर तीन पायदान चढ़कर 15वें स्थान पर आ गई हैं।
गेंदबाजी की बात करें तो, भारत की दीप्ति शर्मा तीन पायदान की छलांग लगाकर तीसरे नंबर पर पहुंच गई हैं, जबकि इंग्लैंड की सोफी एक्लेस्टोन टॉप पर बनी हुई हैं।
_933216895_100x75.jpg)
_1701485246_100x75.jpg)
_1578377114_100x75.jpg)
_1470818903_100x75.jpg)
 (1)_476025079_100x75.jpg)