img

Up Kiran, Digital Desk: भारत में आतंक का पर्याय बन चुका लॉरेंस बिश्नोई गैंग अब अपनी जड़ें कनाडा तक फैलाता दिख रहा है. कनाडा में बसे भारतीय समुदाय, खासकर पंजाबी कलाकार और बिजनेसमैन, अब इस गैंग के निशाने पर हैं. हाल ही में हुई दो बड़ी घटनाओं ने वहां रह रहे भारतीयों के दिलों में खौफ पैदा कर दिया है.

पहली घटना: सिंगर के घर पर फायरिंग

पहली घटना में, मशहूर पंजाबी सिंगर चन्नी नटण के ब्रैम्पटन स्थित घर पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाई गईं. गनीमत यह रही कि इस हमले में सिंगर और उनका परिवार बाल-बाल बच गया, लेकिन इस घटना ने पूरे पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री को हिलाकर रख दिया है. पुलिस का मानना है कि यह कोई अचानक हुई घटना नहीं, बल्कि एक सोची-समझी साजिश के तहत सिंगर को निशाना बनाया गया था. शक की सुई सीधे तौर पर लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तरफ जा रही है, जो पहले भी कई कलाकारों से फिरौती मांग चुका है.

दूसरी घटना: भारतीय बिजनेसमैन की हत्या

इससे भी ज़्यादा दहलाने वाली दूसरी घटना कनाडा के सरे शहर में हुई, जहाँ एक भारतीय मूल के बिजनेसमैन की गोली मारकर हत्या कर दी गई. पुलिस इसे भी एक टारगेट किलिंग मान रही है. इन दोनों घटनाओं के पीछे एक ही पैटर्न नज़र आ रहा है - भारतीय समुदाय के सफल लोगों को डराकर उनसे पैसे ऐंठना.

क्यों आ रहा है लॉरेंस बिश्नोई का नाम?

लॉरेंस बिश्नोई गैंग का काम करने का तरीका यही रहा है. वह भारत में बैठे-बैठे विदेशों में अपने गुर्गों के जरिए कलाकारों, डॉक्टरों और बिजनेसमैन को धमकी देता है और उनसे करोड़ों की फिरौती वसूलता है. जो कोई भी पैसे देने से इनकार करता है, उसके घर पर फायरिंग करवाकर या उस पर हमला करवाकर दहशत फैलाता है. कनाडा में हुईं ये दोनों घटनाएं भी उसी तरफ इशारा कर रही हैं.

इन घटनाओं ने कनाडा की सुरक्षा व्यवस्था पर भी गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं और वहां रह रहे भारतीय समुदाय की सुरक्षा को लेकर एक बड़ी चिंता पैदा कर दी है.