_1596740565.png)
Up Kiran, Digital Desk: शनिवार की देर रात बिहार के पूर्वी चंपारण जिले में एक दर्दनाक हादसे ने राजनीति से लेकर आम जनजीवन तक को झकझोर दिया। डुमरियाघाट थाना क्षेत्र में कार और ट्रक की भीषण टक्कर में जन प्रगति पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नीरज कुमार और पार्टी की महिला नेता ज्ञान्ती देवी की मौत हो गई। तो वहीं चार अन्य गंभीर रूप से घायल हैं।
ये हादसा स्टेट हाइवे 74 के केसरिया-खजुरिया मार्ग पर स्थित जलवा टोला के पास हुआ। जिस तेज रफ्तार कार में सभी लोग सवार थे, वह सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से जा भिड़ी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार पूरी तरह चकनाचूर हो गई।
कौन थे नीरज कुमार और ज्ञान्ती देवी
नीरज कुमार जो कि मूल रूप से तुरकौलिया थाना क्षेत्र के पशुरामपुर गांव के निवासी थे, हाल के वर्षों में मोतिहारी शहर के बलुआ टाल में रह रहे थे। वे जन प्रगति पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष थे और संगठनात्मक तौर पर पार्टी को मजबूत करने में सक्रिय भूमिका निभा रहे थे।
ज्ञान्ती देवी, केसरिया विधानसभा क्षेत्र से जन प्रगति पार्टी की संभावित उम्मीदवार थीं। वह न केवल पार्टी की ज़मीनी नेता थीं, बल्कि संगठन की नीतियों को गांव-गांव तक पहुँचाने में जुटी हुई थीं।
क्या हुआ उस रात
मिली जानकारी के मुताबिक, शनिवार की रात सभी नेता लखनऊ में आयोजित एक पार्टी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मोतिहारी से निकले थे। रास्ते में उन्होंने केसरिया के नया गांव में रहने वाली ज्ञान्ती देवी को भी साथ लिया। उनका सफर एसएच-74 के ज़रिए एनएच-27 की ओर था, लेकिन जलवा टोला के पास कार सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से टकरा गई। स्थानीय लोगों के अनुसार कार की रफ्तार तेज़ थी और ट्रक को सड़क पर खड़ा देख ड्राइवर संभल नहीं पाया।
रेस्क्यू और पुलिस कार्रवाई
हादसे की सूचना मिलते ही डुमरियाघाट थाना पुलिस मौके पर पहुंची। गैस कटर की मदद से कार के दरवाज़े काटकर नीरज कुमार के शव को बाहर निकाला गया। वहीं, गंभीर रूप से घायल ज्ञान्ती देवी ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया।
--Advertisement--