img

Up Kiran, Digital Desk: शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई और एक मासूम बच्ची जिंदगी और मौत के बीच झूल रही है। यह हादसा तब हुआ जब एक निजी एम्बुलेंस तेज रफ्तार में नियंत्रण खो बैठी और राष्ट्रीय राजमार्ग पर हिंद अस्पताल के पास पलट गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, एम्बुलेंस की रफ्तार बहुत ज्यादा थी। जैसे ही ड्राइवर ने नियंत्रण खोया, गाड़ी सड़क किनारे खड़ी एक महिला को रौंदते हुए पलट गई। उस महिला की मौके पर ही मौत हो गई।

एम्बुलेंस देहरादून से वाराणसी जा रही थी और एक मरीज को लेकर रास्ते में थी। थाना प्रभारी उमाकांत शुक्ला ने बताया कि मृतकों में चालक गुरमीत (40 वर्ष), मरीज विशाल पांडे (48 वर्ष) और एक अन्य अज्ञात व्यक्ति शामिल हैं। इसके अलावा, 40 वर्षीय अज्ञात महिला की भी जान चली गई।

महिला के साथ मौजूद एक बच्ची गंभीर रूप से घायल हुई है। उसे तुरंत हिंद अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।

फिलहाल पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और हादसे की जांच जारी है। शुरुआती जांच में तेज रफ्तार और ड्राइवर की लापरवाही सामने आई है।