Up kiran,Digital Desk : मदरसा शिक्षा परिषद की वर्ष 2026 की मुंशी/मौलवी (सेकेंड्री) और आलिम (सीनियर सेकेंड्री) परीक्षाओं के लिए आवेदन करने वाले छात्रों को राहत मिली है। बोर्ड ने ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। अब परीक्षार्थी 26 दिसंबर तक आवेदन फॉर्म भर सकेंगे, जबकि परीक्षा शुल्क 24 दिसंबर तक जमा किया जा सकेगा।
पहले यह तारीखें इससे पहले तय की गई थीं, लेकिन अपेक्षा से कम आवेदन आने के चलते मदरसा बोर्ड ने छह दिन का अतिरिक्त समय देने का फैसला लिया है।
कम आवेदन आने पर लिया गया फैसला
मदरसा बोर्ड के पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 20 नवंबर से शुरू हुई थी। पहले आवेदन की अंतिम तिथि 20 दिसंबर और शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख 19 दिसंबर तय की गई थी। लेकिन तय समय तक पूरे प्रदेश से करीब 54 हजार 200 आवेदन ही दर्ज हो पाए।
इसी को देखते हुए बोर्ड ने आवेदन और शुल्क जमा करने की समय-सीमा बढ़ाने का निर्णय लिया। मदरसा शिक्षा परिषद की रजिस्ट्रार अंजना सिरोही ने बताया कि अब परीक्षा शुल्क 24 दिसंबर तक और ऑनलाइन आवेदन 26 दिसंबर तक भरे जा सकेंगे। इसके बाद मदरसों के प्रधानाचार्य 29 दिसंबर तक आवेदन पत्रों को पोर्टल पर लॉक कर सकेंगे।
परीक्षा शुल्क की पूरी जानकारी
मुंशी/मौलवी (सेकेंड्री) परीक्षा के लिए संस्थागत छात्रों से 170 रुपये और छात्राओं से 110 रुपये परीक्षा व अंकपत्र शुल्क लिया जाएगा। वहीं व्यक्तिगत छात्रों के लिए यह शुल्क 290 रुपये और व्यक्तिगत छात्राओं के लिए 180 रुपये तय किया गया है।
आलिम (सीनियर सेकेंड्री) परीक्षा के संस्थागत छात्रों को 230 रुपये और छात्राओं को 130 रुपये देने होंगे। व्यक्तिगत श्रेणी में आलिम के छात्रों से 330 रुपये और छात्राओं से 210 रुपये शुल्क लिया जाएगा।
बोर्ड ने छात्रों और मदरसों से अपील की है कि बढ़ी हुई समय-सीमा के भीतर आवेदन प्रक्रिया पूरी कर लें, ताकि आगे किसी तरह की परेशानी न हो।
_1804829512_100x75.png)
_1419039821_100x75.png)
_1207715803_100x75.png)
_927979696_100x75.png)
_354444583_100x75.png)