Up Kiran, Digital Desk: सर्दी के मौसम में घरेलू गैस सिलेंडरों की कमी पिछले डेढ़ महीने से जारी है। इंडेन और हिंदुस्तान पेट्रोलियम गैस कंपनियों के अधिकतर डीलर अपने ग्राहकों से फोन पर माफी मांगते हुए यह बता रहे हैं कि लुधियान में अगले सात दिन तक गैस सिलेंडर की आपूर्ति संभव नहीं होगी।
डीलरों ने बताया कि ठंड के मौसम में रसोई गैस की मांग बढ़ जाने से उन्हें लगातार दबाव का सामना करना पड़ रहा है। बुकिंग के बाद कई बार ग्राहकों को पांच से सात दिन तक सिलेंडर नहीं मिल पा रहे हैं। इसके पीछे कंपनी अधिकारियों की तैयारी में कमी और समय पर प्लांट की मरम्मत में देरी को मुख्य कारण बताया जा रहा है।
गैस एजेंसियों के कर्मचारी और डिलीवरी स्टाफ का कहना है कि कई बार लोड (सिलेंडरों से भरे ट्रक) सिर्फ दो दिनों के अंतराल पर मिल रहे हैं, जिससे एजेंसी का संचालन प्रभावित हो रहा है। घने कोहरे और मौसम की कठिनाइयाँ भी आपूर्ति में देरी का एक और कारण बन रहे हैं।
सेल्स अधिकारियों का कहना है कि इंडेन गैस कंपनी के सेल्स अधिकारी अर्जुन कुमार और गौरव जोशी ने कहा कि केवल कुछ एजेंसियों में तीन से चार दिनों का बैकलॉग है और जल्द ही स्थिति सामान्य हो जाएगी। ग्राहकों से अपील की गई है कि वे घबराएं नहीं।




