img

मोतिहारी में इंसानियत को तार तार करने वाली वारदात प्रकाश में आई है। जहां नगर थाना क्षेत्र में एनएच 28बी पर स्थित टाटा मोटर्स के करीब डाले गए कचरे में फेके गए एक नवजात को बरामद किया गया है। जिसे देखने के लिए हजारो की भीड़ जमा हो गई। मगर उस भीड़ में से किसी ने भी नवजात को निकाल कर हॉस्पिटल पहुंचाना मुनासिब नही समझा, भीड़ में कोई वीडियो तो कोई तस्वीर खिंचता रहा।

वही इसकी जानकारी पर मौके पर पहुंचे बिहार नवयुवक सेना के संस्थापक अध्यक्ष अनिकेत रंजन ने कचड़े के ढ़ेर से नवजात को निकाला और उसे लेकर सरकारी हॉस्पटिल पहुंचे।जहां डॉक्टरों ने नवजात बच्ची को मृत घोषित कर दिया।

मामले के बाद अनिकेत ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो अपलोड किया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें अनिकेत ने कहा है,कि समाज के लोग जब तक अपनी मानसिकता नही बदलेगे तब तक ऐसी वारदात सामने आती रहेगी। बेटी बचाओ बेटी पढाओ सिर्फ नारा बनकर रह जाएगी।

युवक ने कहा कि मोतिहारी शहर में ऐसी कई घटना पूर्व में भी सामने आया है।सदर हॉस्पटिल के नजदीक फेकी गई कई नवजात बच्ची को बरामद किया गया था। जिस पर हमने आवाज उठाया तो जिला प्रशासन ने जांच कराया मगर जांच के बाद कारवाई न होने के कारण ऐसे कुकृत्य करने वालो का मनोबल बढा है। उन्होने कहा है,कि प्रशासन जिला स्तर पर यथाशीघ्र एक कमिटी गठित कर जांच कराए और अपराधियों पर कारवाई करे,ताकि ऐसी शर्मसार करने वाली वारदात पर रोक लग सके।

--Advertisement--