jodhpur news: राजस्थान के जोधपुर में अनिता चौधरी मर्डर के विरोध में चल रहे धरने के दौरान नागौर के सांसद हनुमान बेनीवाल का एक बयान राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बन गया है। बेनीवाल ने विधायक नरेश मीणा के उस विवादित कृत्य का समर्थन किया, जिसमें मीणा ने एसडीएम अमित चौधरी को थप्पड़ मारा था।
बेनीवाल ने कहा कि नरेश मीणा ने सिर्फ एक थप्पड़ मारा अगर मैं वहां होता तो उसे तीन-चार बार ज़रूर थप्पड़ मारता।” उन्होंने एसडीएम पर आरोप लगाते हुए कहा कि जब अमित चौधरी नागौर में तैनात थे, तब उन्होंने उनके कार्यकर्ताओं को परेशान किया। बेनीवाल ने ये भी जोड़ा कि, “मैं खुद इस अफसर को थप्पड़ मारने वाला था, मगर नरेश मीणा ने मेरा काम कर दिया।
इसके साथ ही बेनीवाल ने जाट बनाम मीणा विवाद पर भी अपनी राय व्यक्त की, कहकर कि कुछ लोग इसे नस्ली विवाद बनाने की कोशिश कर रहे हैं, जो कि गलत है।
अनिता चौधरी की हत्या को राजस्थान के भंवरी देवी हत्याकांड से भी बड़ा बताते हुए बेनीवाल ने आरोप लगाया कि इस मामले में भाजपा के कई बड़े नेता शामिल हैं। उन्होंने जांच की मांग की और कहा कि सिर्फ दो लोग मिलकर इतनी बड़ी हत्या नहीं कर सकते। सच सामने आना चाहिए।
आपको बता दें कि जोधपुर में अनिता चौधरी की हत्या के विरोध में 21 दिनों से धरना जारी है। हत्यारों और उनके सहयोगियों के खिलाफ उचित जांच की मांग की जा रही है ताकि इस मामले की सही तरीके से जांच हो सके और दोषियों को सजा मिल सके।
--Advertisement--