Up Kiran, Digital Desk: राजस्थान में शिक्षक बनने का सपना देख रहे लाखों अभ्यर्थियों के लिए आज से बड़ी परीक्षा की शुरुआत हो गई है। राज्य में शिक्षक भर्ती परीक्षा का आयोजन सख्त सुरक्षा व्यवस्था और नए नियमों के साथ किया जा रहा है। इस बार परीक्षा सिर्फ चयन की प्रक्रिया नहीं बल्कि उम्मीदवारों की समझ और विश्लेषण क्षमता की भी असली परीक्षा बन गई है।
चार दिन तक चलेगा लेवल-1 का इम्तिहान
शिक्षक भर्ती में कुल 7759 पदों पर नियुक्ति होनी है। इनमें लेवल-1 के 5636 पद और लेवल-2 के 2123 पद शामिल हैं। लेवल-1 की परीक्षा लगातार चार दिन तक सुबह 10 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक आयोजित की जा रही है। केवल लेवल-1 में ही करीब 2.41 लाख अभ्यर्थी हिस्सा ले रहे हैं।
14 जिलों में 760 केंद्रों पर परीक्षा
इस भर्ती प्रक्रिया में पूरे प्रदेश से 9.54 लाख अभ्यर्थी चार दिन तक परीक्षा देंगे। परीक्षा राजस्थान के 14 जिलों में बनाए गए 760 केंद्रों पर कराई जा रही है। जयपुर सहित कई शहरों में प्रवेश समय को लेकर सख्ती दिखी। राजधानी में सुबह 9 बजे के बाद किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया गया।
सख्त जांच से गुजरना पड़ा अभ्यर्थियों को
परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था बेहद कड़ी रही। मेटल बटन वाले कपड़े गले की चेन हाथ में बंधे धागे तक उतरवाए गए। पूरी जांच के बाद ही उम्मीदवारों को अंदर जाने की अनुमति दी गई। इसका असर यह रहा कि कई अभ्यर्थी तय समय से पहले ही केंद्र पहुंच गए।
पेपर पर क्या बोले उम्मीदवार
जयपुर के गांधी नगर स्थित शहीद लेफ्टिनेंट अभय पारिक राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में परीक्षा देकर निकले अभ्यर्थियों का कहना है कि जिनकी तैयारी मजबूत थी उनके लिए सवाल आसान रहे। हालांकि पेपर की भाषा कठिन होने के कारण समय की कमी महसूस हुई। परीक्षा में कुल 150 प्रश्न थे जिनमें से लगभग 95 प्रतिशत सवाल सिलेबस से जुड़े रहे। उम्मीदवारों के अनुसार कटऑफ 60 प्रतिशत तक जा सकती है।
बदला हुआ पैटर्न बना सिरदर्द
कई अभ्यर्थियों ने बताया कि इस बार प्रश्नों की संरचना पहले से अलग थी। सोचने और समझने पर आधारित सवालों की संख्या ज्यादा रही। कुछ उम्मीदवारों को पेपर लंबा लगा जबकि कईयों का मानना है कि प्राथमिक स्तर के मुकाबले कठिनाई बढ़ाई गई है। प्रश्नों का क्रम भी अलग होने से समय प्रबंधन चुनौती बन गया।
_1186244670_100x75.png)
_1368607442_100x75.png)
_68068861_100x75.png)
_863943578_100x75.png)
_846259175_100x75.png)