Up Kiran, Digital Desk: गौतम गंभीर के मुख्य कोच बनने से पहले भारतीय क्रिकेट टीम को घर में कोई नहीं हरा पाता था। 12 साल तक घरेलू सरजमीं पर कोई टेस्ट सीरीज नहीं हारी थी। लेकिन अब तस्वीर पूरी तरह बदल चुकी है। उनके आने के बाद पिछले सात घरेलू टेस्ट में से पांच में टीम को हार मिल चुकी है या हार के मुहाने पर खड़ी है। अभी गुवाहाटी में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच भी भारत हार की तरफ बढ़ रहा है।
सिर्फ कमजोर टीमों के खिलाफ ही मिली जीत
गंभीर के कार्यकाल में भारत ने घर में सिर्फ दो टेस्ट सीरीज जीती हैं। दोनों कमजोर मानी जाने वाली टीमों के खिलाफ – पिछले साल बांग्लादेश को 2-0 और इस साल वेस्टइंडीज को भी 2-0 से हराया। इनके अलावा न्यूजीलैंड ने भारत को उसी की जमीन पर 3-0 से रौंदा। अब दक्षिण अफ्रीका भी जीत की दहलीज पर है। यानी मजबूत टीमों के सामने भारत घर में भी बेबस नजर आ रहा है।
विदेशी धरती पर भी एक के बाद एक झटके
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम 1-3 से सीरीज हारी। उसी दौरे के दौरान अश्विन ने अचानक टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया। उसके तुरंत बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली ने भी टेस्ट से संन्यास ले लिया। नए कप्तान शुभमन गिल के नेतृत्व में इंग्लैंड दौरे पर टीम ने शानदार वापसी की और सीरीज 2-2 से बराबर की। लेकिन घरेलू मैदान की नाकामियां सुर्खियां बटोर रही हैं।
आइसलैंड क्रिकेट ने उड़ाया मजेदार तंज
इन सबके बीच आइसलैंड क्रिकेट अपने चिरपरिचित व्यंग्यपूर्ण अंदाज में सामने आया। उसने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल से लिखा कि फैंस चिंता न करें। वे गौतम गंभीर को अपनी राष्ट्रीय टीम का कोच बनाने का बिल्कुल इरादा नहीं रखते। वजह साफ बताई – उनका कोचिंग पद पहले ही भरा हुआ है और 2025 में उन्होंने अपने 75 प्रतिशत मैच जीत लिए हैं। छोटा सा देश बड़ी टीम के कोच को इस तरह चिढ़ाए तो सोशल मीडिया पर हंसी का ठहाका लगना लाजमी था।
क्रिकेट फैंस के बीच बढ़ता असमंजस
भारतीय फैंस अब सवाल पूछ रहे हैं कि जो टीम कभी घर में अजेय थी वह अब लगातार क्यों हार रही है। कोचिंग में क्या कमी रह गई? क्या आक्रामक रणनीति घरेलू पिचों पर उल्टी पड़ रही है? या फिर बड़े खिलाड़ियों के संन्यास के बाद टीम को नया संतुलन बनाने में वक्त लग रहा है? आइसलैंड क्रिकेट का तंज भले ही मजाक हो लेकिन उसने उन सवालों को फिर से जोरदार तरीके से सामने ला दिया है जो हर भारतीय क्रिकेट प्रेमी के मन में चल रहे हैं।
_1251310932_100x75.jpg)
_1154588006_100x75.jpg)
_884485406_100x75.jpg)
_1545326548_100x75.jpg)
_1080068194_100x75.jpg)