
Rana Sanga traitor: सपा के राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन ने संसद में एक ऐसा बयान दे दिया है, जिसने देश की सियासत में आग लगा दी। सुमन ने मेवाड़ के महान योद्धा राणा सांगा को "गद्दार" कहकर संबोधित किया। इसके बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने तीखी प्रतिक्रिया जताते हुए इसे हिंदू और राजपूत समाज का अपमान करार दिया। ये विवाद उत्तर प्रदेश से लेकर दिल्ली तक के सियासी गलियारों में चर्चा का केंद्र बन गया है।
राज्यसभा में गृह मंत्रालय के कामकाज पर चर्चा के दौरान सपा सांसद रामजी लाल सुमन ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी के लोगों का तकियाकलाम हो गया है कि मुसलमानों में बाबर का डीएनए है। मगर मैं कहता हूं हिंदुस्तान का मुसलमान बाबर को अपना आदर्श नहीं मानता। वह तो पैगंबर मोहम्मद साहब और सूफी-संतों की परंपरा को अपना आदर्श मानता है।
आगे उन्होंने कि बाबर को हिंदुस्तान में लाया कौन था? राणा सांगा ने इब्राहिम लोदी को हराने के लिए बाबर को बुलाया था। तो यदि मुसलमान बाबर की औलाद हैं, तो तुम लोग उस गद्दार राणा सांगा की औलाद हो। ये हिंदुस्तान में तय हो जाना चाहिए। बाबर की आलोचना तो करते हो, लेकिन राणा सांगा की क्यों नहीं? सुमन के इस बयान ने सदन में हंगामा खड़ा कर दिया।