
mi vs rcb 2025: क्रिकेट प्रशंसक जिसका इंतजार कर रहे थे, आखिरकार वह आईपीएल में लौट आया है। मुंबई के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चोट से उबरने के बाद रविवार को टीम में लौट आए और वह सोमवार को बैंगलोर के विरुद्ध खेलने के लिए तैयार हैं, मुंबई के मुख्य कोच महेला जयवर्धने ने यह जानकारी दी।
मुंबई टीम ने सोशल मीडिया पर एक खास वीडियो पोस्ट कर बुमराह के आने की घोषणा की। उन्होंने रविवार शाम टीम के अभ्यास सत्र के दौरान जमकर गेंदबाजी का अभ्यास भी किया। दिलचस्प बात यह है कि अनुभवी बल्लेबाज रोहित शर्मा को भी उनकी कुछ गेंदों पर कड़ी परीक्षा से गुजरना पड़ा। इसलिए बुमराह पूरी तरह से फिट नजर आए।
कौन टीम छोड़ेगा?
चूंकि जसप्रीत बुमराह तेज गेंदबाज हैं, इसलिए उनकी जगह अश्विनी कुमार को टीम से बाहर किए जाने की संभावना है। पहले मैच में 4 विकेट लेकर अश्विनी कुमार ने मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार जीता। मगर दूसरे मैच में उनका प्रदर्शन बहुत अच्छा नहीं रहा। 3 ओवर में उन्होंने 39 रन दिये और केवल 1 विकेट लिया। इसलिए, उनके टीम से बाहर किये जाने की पूरी संभावना है।
कौन जीत सकता है आज का मैच
बता दें कि यदि RCB को ये मैच जीतना है तो पॉवर प्ले में जल्दी विकेट गिराने होंगे। तो वहीं अगर पहले बैटिंग करती है RCB तो शुरू के पांच ओवर में कम से कम 60 रन तो बनाने ही होंगे। नहीं तो मुंबई की टीम भारी पड़ सकती है और आरसीबी को हार को मुंह देखना पड़ा सकता है।
--Advertisement--