Up Kiran, Digital Desk: भारतीय महिला क्रिकेट टीम आज इतिहास रचने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला आज खेला जाना है और अगर हरमनप्रीत कौर की टीम यह मैच जीत लेती है, तो वह ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर पहली बार कोई द्विपक्षीय वनडे सीरीज जीतने का कारनामा कर दिखाएगी।
पहले मैच की हार से लेना होगा सबक
सीरीज का पहला मैच भारत के लिए किसी बुरे सपने जैसा था। भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 87 रनों पर ढेर हो गई थी और ऑस्ट्रेलिया ने बड़ी आसानी से 9 विकेट से मैच जीत लिया था। कप्तान हरमनप्रीत कौर और उनकी टीम उस शर्मनाक हार को भुलाकर एक नई शुरुआत करना चाहेगी।
कहाँ फंस रही है टीम इंडिया?
पहले वनडे में भारतीय टीम की सबसे बड़ी कमजोरी उसकी बल्लेबाजी रही। कप्तान हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना और शैफाली वर्मा जैसी स्टार बल्लेबाजों का न चलना टीम पर भारी पड़ा। टीम को अगर यह सीरीज जीतनी है, तो इन तीनों को हर हाल में अपने बल्ले से रन बरसाने होंगे।
मध्यक्रम में जेमिमा रोड्रिग्स और ऋचा घोष को भी जिम्मेदारी से खेलना होगा और टीम को एक मजबूत स्कोर तक पहुंचाना होगा।
क्या कहते हैं आंकड़े:ऑस्ट्रेलियाई टीम पिछले कुछ सालों में एक अजेय ताकत रही है, लेकिन भारतीय टीम ही वह टीम थी जिसने ऑस्ट्रेलिया के लगातार 26 वनडे मैच जीतने के विजय रथ को रोका था। हालांकि, पिछले 9 मुकाबलों में से भारत सिर्फ 2 ही जीत पाया है, लेकिन टीम इस रिकॉर्ड को सुधारने के लिए बेताब होगी।
यह मैच भारतीय टीम के लिए "करो या मरो" जैसा है। एक जीत उन्हें इतिहास के पन्नों में दर्ज करा देगी, जबकि एक और हार सीरीज उनके हाथ से छीन लेगी। अब देखना यह है कि क्या भारतीय टीम कंगारुओं को उनके ही मांद में घुसकर मात दे पाती है या नहीं।
_1665223444_100x75.png)
_326121080_100x75.jpg)
_823271280_100x75.png)
_616156842_100x75.png)
_650762460_100x75.png)