
Up Kiran, Digital Desk: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर के बीच गुरुवार को मुंबई में एक महत्वपूर्ण बैठक हुई. इस मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं ने भारत और ब्रिटेन के बीच संबंधों को और मजबूत करने तथा 'इंडिया-यूके विजन 2035' को हकीकत में बदलने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई.
यह बैठक मुंबई के राजभवन में हुई, जहाँ पीएम मोदी ने ब्रिटिश प्रधानमंत्री का गर्मजोशी से स्वागत किया. दोनों नेताओं के बीच व्यापार, रक्षा, टेक्नोलॉजी और दोनों देशों के लोगों के बीच आपसी संबंधों को और गहरा करने जैसे कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई.
क्या है ‘विजन 2035: 'इंडिया-यूके विजन 2035' एक महत्वाकांक्षी रोडमैप है, जिसका लक्ष्य अगले दशक में दोनों देशों के बीच साझेदारी को नई ऊंचाइयों पर ले जाना है. इसमें मुक्त व्यापार समझौते (FTA) को अंतिम रूप देना, रक्षा उत्पादन में सहयोग बढ़ाना, नई टेक्नोलॉजी और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) जैसे क्षेत्रों में मिलकर काम करना और जलवायु परिवर्तन जैसी वैश्विक चुनौतियों से निपटने के लिए एक संयुक्त रणनीति बनाना शामिल है.
बैठक के बाद पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर कहा कि उनकी ब्रिटेन के प्रधानमंत्री के साथ "उत्कृष्ट बैठक" हुई. उन्होंने लिखा, "हमने 'विजन 2035' के तहत हुई प्रगति की समीक्षा की और भविष्य में अपनी साझेदारी को और मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा की. भारत-ब्रिटेन के मजबूत संबंध हमारे लोगों और पूरी दुनिया के लिए फायदेमंद हैं."
यह मुलाकात दोनों देशों के लिए बेहद खास मानी जा रही है, क्योंकि यह दिखाती है कि ब्रेक्जिट के बाद ब्रिटेन भारत को एक प्रमुख रणनीतिक साझेदार के रूप में देख रहा है. वहीं, भारत भी ब्रिटेन के साथ अपने सदियों पुराने रिश्तों को एक नई और आधुनिक दिशा देने का इच्छुक है.
यह बैठक ऐसे समय में हुई है जब दोनों देश एक मुक्त व्यापार समझौते (FTA) पर बातचीत के अंतिम दौर में हैं. उम्मीद की जा रही है कि इस मुलाकात से उस समझौते को अंतिम रूप देने में और तेजी आएगी.