Punjab news: यदि आप रोजाना बसों में सफर कर रहे हैं या बस से किसी दूसरे शहर जाने की योजना बना रहे हैं तो सावधान हो जाएं, क्योंकि 6 जनवरी से 8 जनवरी तक बसों के लिए परेशानी हो सकती है। पंजाब में इन 3 दिनों के दौरान सरकारी बसें पूरी तरह से बंद रहेंगी, जिसके चलते आम लोग सोच समझकर ही अपने घरों से बाहर निकलेंगे। इस संबंध में पीआरटीसी और पनबस कर्मचारी यूनियन की ओर से घोषणा की गई है।
जानकारी के मुताबिक बीते दिनों पीआरटीसी और पनबस इंप्लाइज यूनियन की पंजाब परिवहन मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर के साथ बैठक हुई थी। इस दौरान कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने और कॉन्ट्रैक्ट कर्मचारियों को रेगुलर करने समेत कई अन्य मांगों को लेकर चर्चा हुई। मगर बैठक बेनतीजा रहने के कारण पीआरटीसी और पनबस कर्मचारी यूनियन ने तीन दिन यानी 6 से 8 जनवरी तक बसों का चक्का जाम करने का ऐलान किया है।
इसके अलावा यूनियन ने ये भी ऐलान किया है कि 7 और 8 जनवरी को कर्मचारी चंडीगढ़ में सीएम आवास के सामने विरोध प्रदर्शन भी करेंगे।
पंजाब में आज शाम से बंद हो जाएगी सरकारी बसों में यात्रा!
जानकारी के मुताबिक, पीआरटीसी और पनबस यूनियन की हड़ताल के आह्वान का असर पंजाब में देखने को मिल सकता है, क्योंकि पंजाब सरकार के बेड़े में फिलहाल 1300 पीआरटीसी और 1700 पनबसें हैं, जिनके जरिए रोजाना लाखों लोग अपने गंतव्य तक सफर करते हैं। पहुंचें, मगर अब लगातार 3 दिन तक इन बसों का चक्का जाम रहेगा।
यूनियन की ओर से यह भी खुलासा किया गया है कि सभी ड्राइवरों और कंडक्टरों से रविवार शाम 5 जनवरी को इन बसों को बस स्टैंड में पार्क करने की अपील की गई है। इसके अलावा पंजाब से बाहर के रूट वाली बसों को भी रात 12 बजे तक वापस लौटने का अनुरोध किया गया है।
--Advertisement--