Up Kiran, Digital Desk: आखिरकार वो सवाल जिसने पिछले एक महीने से पाकिस्तान ही नहीं पूरी दुनिया को परेशान कर रखा था – इमरान खान जिंदा हैं भी या नहीं? इसका जवाब मिल गया है। उनकी बहन डॉक्टर उज्मा खान को मंगलवार को अदियाला जेल में मुलाकात की इजाजत मिली। बीस मिनट की इस मुलाकात के बाद उज्मा बाहर निकलीं तो उनके चेहरे पर चिंता साफ दिख रही थी।
जेल गेट पर इंतज़ार कर रहे पत्रकारों से उज्मा ने जो कहा वो सुनकर हर कोई हैरान रह गया। उन्होंने बताया कि भाई बिलकुल ठीक हैं। अल्लाह का शुक्र है कि वह ज़िंदा हैं। लेकिन हालात बहुत खराब हैं। दिन भर छोटी सी कोठरी में बंद रखा जाता है। बाहर निकलने को दो घंटे भी मुश्किल से मिलते हैं। किसी से बात करने नहीं दिया जाता। फोन की सुविधा नाममात्र की है।
सबसे बड़ा इल्ज़ाम उज्मा ने पाकिस्तान आर्मी चीफ जनरल आसिम मुनीर पर लगाया। उन्होंने कहा कि इमरान खान ने साफ-साफ कहा है कि सारी मानसिक यातना के पीछे आसिम मुनीर का ही हाथ है। जो शख्स इस वक्त पाकिस्तान का सबसे ताकतवर इंसान माना जाता है उस पर पूर्व प्रधानमंत्री ने सीधे उंगली उठाई है।
पिछले पच्चीस दिनों से इमरान खान की कोई फोटो या वीडियो सामने नहीं आया था। सोशल मीडिया पर तरह-तरह की अफवाहें उड़ रही थीं। कोई कह रहा था कि उनकी तबीयत बहुत खराब है तो कोई यहाँ तक बोल रहा था कि शायद कुछ और हो गया। इन अफवाहों को हवा तब लगी जब उनकी तीनों बहनें – अलीमा खान, नूरीन नियाजी और उज्मा खान – जेल पहुंचीं लेकिन उन्हें मिलने नहीं दिया गया। बहनों का आरोप था कि जेल स्टाफ ने उनके साथ बदतमीजी की।
_1579620561_100x75.png)
_325952495_100x75.jpg)

_1287217595_100x75.png)
_515393197_100x75.jpg)