img

जशपुर जिले से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां एक प्रेग्नेंट महिला को परिजन कांवड़ पर बिठाकर छह किमी तक पैदल चले। दरअसल उस महिला को कांवड़ में बिठाकर अस्पताल ले जाना चाह रहे थे, किन्तु महिला का रास्ते में ही प्रसव हो गया।

एम्बुलेंस सुविधा नहीं मिलने कारण महिला को परेशान होते देख परिजनों ने ऐसा कदम उठाया था। दरसअल, विकास नहीं होने कराण इलाके में समस्याएं हैं।

जानकारी अनुसार ग्राम पंचायत बालाझर के नागर पखना से बूड़ा पानी जाने के लिए पुल नहीं है। जिस कारण लोगों को बड़ी परेशानी से जूझना पड़ता है। यहां के ग्रामवासी एम्बुलेंस नहीं बुला सकते। गंभीर बीमारी होने पर भी सरकारी एम्बुलेंस सुविधा गांव पहुँचने से पहले दम तोड़ देती है। रास्ते में हुए प्रसव से जच्चा बच्चा दोनों स्वस्थ हैं और अस्पताल में भर्ती है।

आपको बता दें कि जशपुर जिला में दूर दराज के कई ऐसे गांव हैं जो बरसात के दिनों में अन्य गांवों से पूरी तरह कट जाते हैं। गांव से बाहर आने जाने वाले रास्तों के बीच पड़ने वाले नदी नाले सबसे अधिक बाधक बनते हैं। 

--Advertisement--