झारखंड स्थित शहर देवघर के देवीपुर थाना स्थित पैसापुर गांव में बीती रात्रि हथियार से लैस डकैतों ने एक व्यापारी के परिवार को बंधक बनाकर डाका डाला।
आठ से दस की तादाद में आए बदमाशों ने सबसे पहले घर में लगे कैमरे के सीसीटीवी को क्षतिग्रस्त किया। साथ ही गृह स्वामी बालेश्वर मंडल के बेटे के साथ मारपीट की। फिर, गुंडों ने घर के सदस्यों को बंधक बनाया घर पर रखे सारे गहने और लगभग 9 से 13 लाख नकद लूटकर भाग निकले।
गांव के लोग जब उन डकैतों का पीछा करने लगे तो उन्होंने धारदार हथियार फेंककर अपना बचाव किया। साथ ही दहशतगर्दी भरी गोलीबारी भी की। जानकारी मिलने पर देवीपुर थाना प्रभारी धनजंय सिंह और सदर एसडीपीओ दल बल के साथ घटास्थल पर पहुंचे हैं और केस की जांच में जुट गए हैं।

 (1)_1078236602_100x75.jpg)

 (1)_1926346479_100x75.jpg)
