Up kiran,Digital Desk : आज सुबह-सुबह पटना का जानीपुर इलाका गोलियों की आवाज़ से गूंज उठा। हुआ ये कि पुलिस और अपराधियों के बीच सीधी मुठभेड़ हो गई। इस दौरान पुलिस की गोली एक अपराधी के पैर में जा लगी, जिसके बाद उसे दबोच लिया गया।
क्यों हुई यह मुठभेड़?
जिस अपराधी को गोली लगी है, उसका नाम राकेश कुमार बताया जा रहा है। खबर है कि इस पर एक बैंक कर्मचारी से रंगदारी (Extortion) मांगने का आरोप है।
पुलिस को काफी समय से राकेश की तलाश थी। आज जब पुलिस टीम उसे पकड़ने पहुंची, तो उसने भागने की कोशिश की। हद तो तब हो गई, जब उसने भागते-भागते पुलिस पर ही फायरिंग शुरू कर दी। अपनी सुरक्षा में पुलिस को भी जवाबी कार्रवाई करनी पड़ी। पुलिस की तरफ से चलाई गई गोली सीधा राकेश के पैर में लगी और वो वहीं गिर गया।
घायल हालत में उसे तुरंत पटना एम्स (AIIMS) में भर्ती कराया गया है, जहाँ उसका इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि राकेश पटना के दीघा इलाके का रहने वाला है।
पुलिस को शक है कि इस रंगदारी के मामले में राकेश अकेला नहीं है, उसके कुछ साथी भी इसमें शामिल हो सकते हैं। अब पुलिस की टीमें उसके बाकी साथियों की तलाश में जगह-जगह छापेमारी कर रही हैं। इस पूरी घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है।

_1205917420_100x75.png)
_1094193178_100x75.png)
_925992087_100x75.png)
_2141643506_100x75.jpg)