गांव याकूबपुर में आज सुबह पति-पत्नी ने एक साथ चाय पी और उसके आधा घंटे बाद पति को सूचना मिली उसकी पत्नी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली जिससे उसके होश उड़ गए विवाहिता ने घरेलूकल्ह के चलते फांसी लगाकर की आत्महत्या, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
शाहजहांपुर जनपद के थाना जलालाबाद क्षेत्र के गांव याकूबपुर में आज सवेरे तड़के सबरीना पत्नी हनीफ ने कमरे के अंदर दुपट्टे के सहारे गले में फंदा लगाकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।परिवार के लोगों ने जब उसको फांसी पर झूलते हुए देखा तो उसको उतार कर आनन फान्न में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जलालाबाद अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत्यु घोषित कर दिया।मिली जानकारी के अनुसार 2 वर्ष पहले उसकी शादी हुई थी। उसका मायका भी गांव याकूबपुर में ही है उसके पिता का नाम नबीयार है।
पति हनीफ ई रिक्शा चलाकर परिवार का भरण पोषण करता है पति-पत्नी ने सुबह साथ-साथ चाय पी थी और पति ई रिक्शा चलाने के लिए जलालाबाद चला गया. पति के जाने के बाद महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पति को जब वह ई रिक्शा चला रहा था सूचना मिली तुम्हारी पत्नी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है तो उसके होश उड़ गए। मृतका का तीन माह का एक पुत्र भी है।सूचना पर जलालाबाद की पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस ने शब को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज। नहीं मृतका के पिता नबी यार चार लोगों को आरोपी बनाकर तहरीर दीं हैँ।पुलिस ने सबरीना के पति हनीफ को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार हनीफ के बड़े भाई शरीफ जो कि दूसरे घर में रहते हैं पिछले साल बिजली के करेंट से दो बच्चों की मौत हो गई थी। उसकी जेठानी ताने मारा करती थी की जबसे सबरीना की शादी इस घर में होकर आई है तभी से घर की तरक्की नहीं हो रही है।इसी बात को लेकर देवरानी और जेठानी में विवाद चल रहा था
वही हनीफ का कहना है कि उसका भाई का घर दूसरी जगह है उसके बाद भी उसकी भाभी उसकी पत्नी को अक्सर गाली गलौज कर कर मानसिक रूप से परेशान करती रहती थी। इसी से तंग होकर उसने फांसी की घटना को अंजाम दिया होगा। पति का कहना है उसे जरा भी भनक नहीं थी आज सवेरे उठने के बाद दोनों ने चाय बनाकर पी इसके बाद वह ई रिक्शा लेकर अपने काम पर निकल गया। आधा घंटे बाद उसे सूचना मिली कि उसकी पत्नी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।
वही पिता नवी यार ने बताया कि उसे जानकारी मिली कि सवेरे 7:00 बजे उसकी पुत्री और दामाद ने एक साथ चाय पी।पति ई रिक्शा लेकर सवारियां ढोने चला गया और उसकी पुत्री सबरीना ने अपने पड़ोसी को तीन माह का बच्चा खिलाने के लिए दे दिया और कमरे के अंदर जाकर उसने फांसी लगाली।जब पड़ोस के चाचा बच्चा अधिक रोने लगा तब वह उसको लेकर उसके घर गए तो उसके फांसी में लटकता देख होश उड़ गए। उन्होंने मायके वालों को सूचना दी और फटाफट उसको नीचे उतरा तब उसकी सांस चल रही थी। अस्पताल पहुंचते पहुंचते उसकी मौत हो गई।
--Advertisement--