
power of rupee: दुनिया में कुछ ऐसे मुल्क हैं जहां भारतीय रुपये की कीमत इतनी अधिक है कि वहां भारतीय पर्यटक बेहद कम खर्च में शानदार छुट्टियां मना सकते हैं। ऐसा ही एक देश है ईरान। ये अपनी प्राचीन सभ्यता, खूबसूरत ऐतिहासिक स्थलों और समृद्ध सांस्कृतिक विरासत के लिए जाना जाता है। हालांकि, यह देश अमेरिकी प्रतिबंधों की वजह से आर्थिक संकट से जूझ रहा है, मगर भारत के साथ इसके रिश्ते लंबे समय से गहरे और मजबूत रहे हैं।
ईरान विश्व के सबसे बड़े तेल उत्पादकों में से एक है, मगर अमेरिका द्वारा लगाए गए कड़े आर्थिक प्रतिबंधों की वजह से उसकी अर्थव्यवस्था चरमरा गई है। इसके चलते ईरानी मुद्रा 'रियाल' की कीमत बेहद गिर चुकी है, जिससे भारतीय रुपये की ताकत वहां कई गुना बढ़ गई है। यहां भारत का 1000 रुपया एक दिन के घूमने, रहने और खाने के साथ हल्की फुल्की खरीदारी के लिए काफी है।
4 मार्च 2025 तक अगर बात करें तो एक रुपए की कीमत यहां 481 ईरानी रियाल है। तो वहीं पिछले साल एक रुपए की कीमत 507 ईरानी रियाल थे। टैक्सी और लोकल ट्रांसपोर्ट भारतीय मानकों के मुकाबले बहुत सस्ता है। प्राचीन पर्सेपोलिस, इस्फहान, तेहरान ग्रांड बाजार और शिराज जैसी जगहें देखने लायक हैं। ईरान ने अमेरिकी डॉलर को पूरी तरह बैन कर दिया है, यानी वहां डॉलर रखना अपराध माना जाता है। अगर कोई व्यक्ति डॉलर के साथ पकड़ा जाता है तो उसे जेल भी हो सकती है।