img

Up Kiran,Digital Desk: होशियारपुर के सीनियर कांग्रेसी नेता और पूर्व मंत्री सुंदर शाम अरोड़ा के जोधामल रोड वाले घर पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की टीम की रेड तीसरे दिन सुबह 12:15 बजे खत्म हो गई। 28 जनवरी को सुबह 6:30 बजे शुरू हुई यह कार्रवाई तीन दिन तक चली।

मिली जानकारी के मुताबिक, इस दौरान इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की टीम डॉक्यूमेंट्स की जांच और पूछताछ में लगी रही, जबकि किसी को भी घर के अंदर या बाहर जाने की इजाज़त नहीं थी।

सूत्रों के मुताबिक, टीम अरोड़ा से एक कंपनी और चंडीगढ़ और मोहाली में अलग-अलग प्रॉपर्टीज़ के बारे में पूछताछ कर रही है। इस कंपनी से जुड़े ऑफिस और इससे जुड़े लोगों के घरों पर पहले भी रेड हो चुकी है। पिछले 62 घंटों से चल रही जांच के दौरान टीम ने अरोड़ा से लंबी बातचीत की और अलग-अलग मामलों पर डिटेल में जानकारी इकट्ठा की।

दोपहर 12:15 बजे चार गाड़ियां अरोड़ा के घर में घुसीं और उसके बाद जांच एजेंसियों के अधिकारी घर से निकल गए। जानकारी के मुताबिक, पूर्व मंत्री सुंदर शाम अरोड़ा अपने घर पर मौजूद हैं।