Punjab News: उत्तर भारत में ठंड निरंतर बढ़ती जा रही है. जम्मू-कश्मीर में हो रही बर्फबारी का असर पंजाब, चंडीगढ़ और हरियाणा के मौसम पर भी पड़ रहा है। इसके अलावा मैदानी इलाकों में भी बीते दिन हुई बारिश से मौसम ठंडा हो गया। इस ठंड को देखते हुए पंजाब में स्कूलों की छुट्टियां भी बढ़ गई हैं. पंजाब में स्कूल अब 8 जनवरी को खुलेंगे।
इस मामले में पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने अपने ट्विटर अकाउंट एक्स के जरिए जानकारी दी है. मंत्री ने ट्वीट किया कि सर्दी के कारण पंजाब के सभी सरकारी, सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त और निजी स्कूल सात जनवरी तक बंद हैं. आठ जनवरी को सभी स्कूल खुलेंगे।
बता दें कि इससे पहले पंजाब सरकार ने ठंड के मौसम को देखते हुए 24 से 31 दिसंबर 2024 तक स्कूलों में छुट्टी की घोषणा की थी।
आपको बता दें कि पंजाब में शीतलहर के बाद अब कोहरे ने लोगों को परेशान करना शुरू कर दिया है। पंजाब में 5 जनवरी तक कोहरे के कारण येलो अलर्ट जारी किया गया है।
_1158328573_100x75.png)


_80451536_100x75.jpg)
