
Up Kiran, Digital Desk: इंग्लैंड के घातक तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने चोट के बाद क्रिकेट के मैदान पर क्या शानदार वापसी की है! लगभग 18 महीनों तक एक्शन से दूर रहने के बाद, आर्चर ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में अपनी आग उगलती गेंदों से ऐसा कहर बरपाया कि ICC की ताजा वनडे रैंकिंग में उन्होंने 16 पायदान की जबरदस्त छलांग लगाई है.
6 विकेट लेकर दिखाया पुराना दम
साउथ अफ्रीका के खिलाफ हाल ही में खत्म हुई वनडे सीरीज के आखिरी मैच में आर्चर ने सिर्फ 40 रन देकर 6 विकेट झटके थे. यह उनके वनडे करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. इसी दमदार गेंदबाजी की बदौलत वह अब ICC वनडे गेंदबाजों की रैंकिंग में 13वें स्थान पर पहुंच गए हैं. लंबे समय तक चोट से जूझने के बाद इस तरह की वापसी किसी भी खिलाड़ी के लिए सपने जैसी होती है.
टॉप-10 में सिर्फ एक भारतीय
गेंदबाजों की इस लिस्ट में भारत के मोहम्मद सिराज टॉप पर अपनी बादशाहत कायम रखे हुए हैं, जबकि टॉप-10 में वह अकेले भारतीय गेंदबाज हैं.
बल्लेबाजों में भी इंग्लिश खिलाड़ियों का जलवा
बल्लेबाजों की रैंकिंग में भी इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने धूम मचाई है. कप्तान जोस बटलर 15वें और डेविड मलान 22वें स्थान पर पहुंच गए हैं. साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन को भी शानदार प्रदर्शन का इनाम मिला है, और वह 11 पायदान की छलांग लगाकर 30वें नंबर पर आ गए हैं.
लेकिन असली कहानी तो जोफ्रा आर्चर की है, जिन्होंने यह साबित कर दिया है कि क्लास परमानेंट होती है. उनकी इस वापसी ने दुनिया भर के बल्लेबाजों के लिए खतरे की घंटी बजा दी है.
--Advertisement--