Up Kiran, Digital Desk: एशिया कप 2025 के ग्रुप चरण में भारत और पाकिस्तान के बीच हाई-वोल्टेज मुकाबले में भारतीय टीम ने शानदार जीत दर्ज की। दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मैच में भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया।
पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मात्र 127 रन बनाए। जवाब में भारतीय टीम ने लक्ष्य को 15.5 ओवर में हासिल कर लिया। यह हार पाकिस्तान के लिए किसी झटके से कम नहीं थी।
शोएब अख्तर ने बताया शर्मनाक प्रदर्शन
मैच के बाद पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने टीम की हार पर कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, "यह प्रदर्शन हर स्तर पर निराशाजनक था। गेंदबाज़ी में सैम अयूब ने जरूर कुछ उम्मीद दिखाई, लेकिन बाकी टीम बिखरी हुई नजर आई।"
अख्तर ने पाकिस्तान क्रिकेट की बुनियादी खामियों पर भी सवाल उठाया। उन्होंने कहा, "दूसरी टीमें जहां इंटरनेशनल लेवल का क्रिकेट खेल रही हैं, वहीं हमारी टीम क्लब स्तर की लगती है। हमें सुधार की सख्त जरूरत है।"
ग्रुप में अब भी बची है उम्मीद
पाकिस्तान ने टूर्नामेंट में अब तक दो मैच खेले हैं, जिसमें एक में जीत मिली और एक में हार। टीम ग्रुप ए में दो अंकों के साथ दूसरे स्थान पर बनी हुई है।
अगला मुकाबला UAE से
पाकिस्तान अब 17 सितंबर को UAE के खिलाफ मैदान में उतरेगा। यह मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले में जीत पाकिस्तान के लिए नॉकआउट चरण का रास्ता साफ कर सकती है।
_756974143_100x75.png)
_1638273256_100x75.png)
_411599961_100x75.png)
_2095901058_100x75.png)
_747542944_100x75.png)