img

यह तो आपने सुना ही होगा कि कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती है। कुछ ऐसी ही मिसाल पेश की है मानसिक तौर पर कमजोर घराने से ताल्लुक रखने वाले मोहम्मद आमिर अंसारी ने।

जी हां, उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिला से ताल्लुक रखने वाले मोहम्मद आमिर अंसारी ने बड़ा कारनामा अंजाम दिया है। वो भी सिर्फ 23 साल की उम्र में। जिसकी वजह से आमिर की हर तरफ तारीफ हो रही है। मोहम्मद आमिर अंसारी को मुंबई के भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर के लिए बतौर नौजवान साइंटिस्ट के तौर पर तैनात किया गया है।

मोहम्मद आमिर बताते हैं कि बचपन से ही उन्हें वैज्ञानिक बनने का शौक था और यह उनका ख्वाब था। वह बचपन से ही डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम से मुतासिर रहे हैं। मोहम्मद आमिर अंसारी की इस कामयाबी से पूरा गांव और पूरा परिवार काफी खुश है। तो वहीं सोशल मीडिया पर भी मोहम्मद आमिर अंसारी की जमकर तारीफ हो रही है। मुस्लिम समुदाय के लोग उनको भारत का अगला अब्दुल कलाम कह रहे हैं।

--Advertisement--