_632538544.jpg)
Up Kiran, Digital Desk: भारत के टॉप बैडमिंटन सितारों के लिए चाइना मास्टर्स सुपर 750 टूर्नामेंट में गुरुवार का दिन बेहद शानदार रहा। दो बार की ओलंपिक मेडलिस्ट पीवी सिंधु और भारत की नंबर 1 पुरुष युगल जोड़ी सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने अपने-अपने मुकाबलों में एकतरफा और धमाकेदार जीत दर्ज करते हुए क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है।
38 मिनट में सिंधु ने दिखाया अपना दम
सबसे पहले कोर्ट पर उतरीं पीवी सिंधु का सामना थाईलैंड की पोर्नपावी चोचुवोंग से हुआ। सिंधु इस मैच में पूरी तरह से एक अलग ही लय में दिखीं। उन्होंने अपनी पुरानी प्रतिद्वंद्वी को कोई मौका नहीं दिया और मात्र 38 मिनट में ही मैच खत्म कर दिया। सिंधु ने यह मुकाबला सीधे सेटों में 21-12, 21-16 से अपने नाम किया। खराब फॉर्म से जूझ रहीं सिंधु के लिए यह जीत एक बड़े आत्मविश्वास की तरह है और इसने टूर्नामेंट में उनकी खिताब की दावेदारी को और मजबूत कर दिया है।
'सात्विक-चिराग' का तूफानी अंदाज़ जारी
दिन के दूसरे मुकाबले में भारत की 'गोल्डन जोड़ी' सात्विक और चिराग ने भी चीनी कोर्ट पर अपना जलवा बिखेरा। उनका सामना जापान के अयातो एंडो और यूता ताकेई की जोड़ी से हुआ। सात्विक-चिराग ने अपने चिर-परिचित आक्रामक अंदाज़ में खेलते हुए जापानी जोड़ी को कोर्ट पर चारों खाने चित कर दिया। उन्होंने यह मैच मात्र 42 मिनट में 21-13, 21-13 के आसान स्कोर से जीतकर क्वार्टर फाइनल में तूफानी एंट्री की।