_311636933.png)
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए जघन्य आतंकी हमले जिसमें 26 पर्यटकों की जान चली गई के बाद भारत ने कड़ा रुख अख्तियार कर लिया है। एक अहम घटनाक्रम में भारत में पाकिस्तान सरकार के आधिकारिक एक्स (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट को ब्लॉक कर दिया गया है। यह कार्रवाई बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति (CCS) की बैठक के बाद हुई है जिसमें पाकिस्तान को लक्षित करते हुए कई बड़े फैसले लिए गए। इनमें सबसे अहम फैसला पाकिस्तान के साथ 1960 की सिंधु जल संधि (IWT) को तत्काल प्रभाव से स्थगित करना है।
भारत में 'एक्स' पर पाकिस्तान सरकार का लेखा-जोखा रोका गया
पहलगाम हमले के बाद भारत सरकार ने आतंकवाद पर पाकिस्तान के कथित समर्थन को लेकर कड़ा संदेश दिया है। इसी क्रम में इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के अनुरोध पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स ने भारत में पाकिस्तान सरकार के आधिकारिक अकाउंट (@GovtofPakistan) को ब्लॉक कर दिया है। अब भारत में यूजर्स इस अकाउंट को एक्सेस नहीं कर पाएंगे।
सिंधु जल संधि पर भी भारत का बड़ा फैसला
भारत ने सिर्फ एक्स अकाउंट को ब्लॉक करने तक ही सीमित नहीं रहा बल्कि पाकिस्तान के साथ दशकों पुरानी सिंधु जल संधि को भी स्थगित कर दिया है। विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने CCS की बैठक के बाद मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि 1960 की सिंधु जल संधि को तत्काल प्रभाव से स्थगित कर दिया गया है और यह तब तक निलंबित रहेगी जब तक पाकिस्तान सीमा पार आतंकवाद को विश्वसनीय और अपरिवर्तनीय रूप से बंद नहीं कर देता। यह फैसला दोनों देशों के बीच तनाव को और बढ़ा सकता है क्योंकि सिंधु जल संधि पानी के बंटवारे को लेकर एक अहम समझौता है।
पाकिस्तान में उच्चस्तरीय सुरक्षा बैठक आज
भारत की इस कड़ी कार्रवाई के जवाब में पाकिस्तान भी हरकत में आ गया है। रेडियो पाकिस्तान की रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान गुरुवार को एक उच्चस्तरीय सुरक्षा बैठक आयोजित कर रहा है। इस बैठक का मेन मकसद सिंधु जल संधि को निलंबित करने और राजनयिक संबंधों को कम करने के भारत के कदमों पर उचित प्रतिक्रिया तैयार करना है। रिपोर्ट में बताया गया है कि इस अहम बैठक में तीनों सेनाओं के प्रमुख और पाकिस्तान सरकार के कई अहम मंत्री शामिल होंगे।