भारत में चावल की बढ़ती कीमतों पर नियंत्रण पाने के लिए केंद्र सरकार ने गैर बासमती चावल के निर्यात पर रोक लगा दी है। भारत सरकार के इस फैसले का असर दुनिया भर पर देखने को मिल रहा है।
दुनियाभर के देशों में चावल की सप्लाई पर असर पड़ने लगा है। हालात ऐसे हैं कि अमेरिका, यूएई और कनाडा के डिपार्टमेंटल स्टोर्स में चावल की खरीदारी अचानक से बढ़ने लगी है। लोग छुट्टियां लेकर चावल खरीदने जा रहे हैं। दुकानों के बाहर लोगों की लंबी लंबी लाइनें नजर आ रही हैं।
अमेरिका के कई स्टोर्स में कस्टमर की तरफ से खरीदे जाने वाले चावल के बैग की संख्या लिमिट कर दी गई है। प्रति परिवार एक बैग से अधिक चावल नहीं दिया जा रहा। कई दुकानों पर तो चावल मिलने बंद ही हो गए हैं।
राशन की शॉर्टेज के डर से अमेरिका से लेकर कैनेडा तक लोग ज्यादा से ज्यादा स्टॉक की खरीदारी कर रहे हैं। ऐसे में चावल की कीमतों का बढ़ना लाजमी है। मगर यह प्रतिबंध सिर्फ गैर बासमती चावल के निर्यात पर लगा है। भारत से बासमती चावल के निर्यात पहले जैसे ही जारी रहेगा।
--Advertisement--