हमास अटैक के बाद इजरायल की ओर से जवाबी कार्रवाई जारी है। इजरायल गाजा में हमास की पनाहगाह को नेस्तनाबूद करने में लगा है तो वहीं हमास और इजरायल में जारी युद्ध पर विश्व की भी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। कोई इजरायल के साथ खड़ा है तो कोई फिलिस्तीन का सपोर्ट कर रहा है। इसी सिलसिले में चीन ने गाजा में इजरायल के एक्शन पर सवाल खड़े किए हैं।
याद दिला दें कि चीन ने इजरायल की ओर से लिए जा रहे फैसलों की तुलना गाजा के लोगों के लिए सजा से की है। गाजा के इजरायल पर हमास अटैक के बाद पश्चिमी एशिया में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने में लगे चीन की कोशिशों को झटका लगा है। चीन के विदेश मंत्री वांग यी का कहना है कि इजरायल की कार्रवाई अब सेल्फ डिफेंस यानी आत्मरक्षा की हदों को पार कर चुकी है। साथ ही उन्होंने गाजा के लोगों को दी जा रही सजा पर रोक लगाने की भी मांग की है।
चीन का ये बयान ऐसे मौके पर आया है जब इजरायल गाजा में जमीनी हमले के लिए तैयार नजर आ रहा है। वांग ने कहा, इजरायल को अंतरराष्ट्रीय समुदाय और संयुक्त राष्ट्र के महासचिव के आह्वान को सुनना चाहिए और गाजा के लोगों को मिल रही सजा पर रोक लगाना चाहिए। माना जा रहा कि इस युद्ध को लेकर चीन की तरफ से पहली बार इतनी सख्त नाराजगी जताई है।
_1251310932_100x75.jpg)
_1154588006_100x75.jpg)
_884485406_100x75.jpg)
_1545326548_100x75.jpg)
_1080068194_100x75.jpg)