हमास व इजराइल युद्ध को 2 सप्ताह होने को है। पिछले दिनों दोनों ओर से खूब तबाही मची है। अब युद्ध के बीच इजराइल के पीएम का बड़ा बयान सामने आया है। जिसमें उन्होंने बताया है कि हमास से जंग कब तक जारी रहेगी।
जानकारी के मुताबिक, इजरायल-हमास जंग 15वें दिन भी जारी है। इजरायली फौज निरंतर हमास के अड्डों को निशाना बना रही है। इस बीच इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने संकल्प लिया है कि गाजा को जीतने तक लड़ाई जारी रहेगी। उन्होंने अपनी फौज की कार्रवाई पर किसी तरह से रोक नहीं लगाने का भी हिंट दिया है।
जानकारी के लिए बता दें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को गाजा के अल अहली अस्पताल में हुए हमले पर भी दुख जताया था और इस हमले में मारे गए लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त की थी। दोनों देशों के बीच जारी जंग में मौत का आंकड़ा बढ़कर 4000 के पार हो गया है।
_235183797_100x75.jpg)
_1242515491_100x75.jpg)
_1392728676_100x75.png)
_1020751698_100x75.jpg)
_2079555886_100x75.png)