Up Kiran, Digital Desk: दुनिया के नेताओं के बीच होती बातचीत और उनके हाव-भाव अक्सर चर्चा का विषय बन जाते हैं. कुछ ऐसा ही हुआ G7 देशों के समिट के दौरान, जब पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तारीफों के पुल बांधे. शहबाज शरीफ की बातों को सुनकर इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी का रिएक्शन चर्चा में आ गया, जिसे लोग काफी मजेदार बता रहे हैं.
क्या कहा था शहबाज शरीफ ने: समिट के दौरान, जब बातचीत चल रही थी, तभी पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ ने अप्रत्याशित रूप से डोनाल्ड ट्रंप का ज़िक्र किया. उन्होंने कहा कि अमेरिका के साथ बेहतर रिश्ते (खासकर पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के समय में) पाकिस्तान के हित में थे, और वह उम्मीद करते हैं कि ऐसे संबंध फिर से कायम हो सकें.
मेलोनी का 'खास' रिएक्शन: शहबाज शरीफ जैसे ही यह बात कह रहे थे, तभी कैमरा इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी की तरफ गया. उन्होंने शहबाज की बातों को सुनते हुए हल्के से सिर हिलाया और उनके होठों पर एक खास तरह की मुस्कान आ गई. यह मुस्कान थोड़ी हैरानी भरी थी, या शायद उन्हें कुछ मज़ेदार लगा, यह कहना मुश्किल है. लेकिन, उनका यह छोटा सा रिएक्शन सोशल मीडिया पर तुरंत वायरल हो गया.
लोगों ने इस रिएक्शन के अलग-अलग मतलब निकाले. किसी ने इसे शहबाज की बात पर मेलोनी की 'अचरज' भरी हंसी बताया, तो किसी ने कहा कि यह 'राजनीति की कूटनीति' का एक खास पल था. जो भी हो, मेलोनी का यह बिना बोले दिया गया एक्सप्रेशन कई बातें कह गया.




