img

इस साल जेईई एडवांस्ड 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया 23 अप्रैल से शुरू हो रही है। इच्छुक छात्र jeeadv.ac.in पर 2 मई तक आवेदन कर सकते हैं और 5 मई तक फीस का भुगतान किया जा सकता है। परीक्षा 18 मई को कंप्यूटर आधारित मोड (CBT) में आयोजित की जाएगी।

पिछले साल के टॉपर्स की कहानियाँ न सिर्फ प्रेरणा देती हैं, बल्कि ये भी बताती हैं कि सफलता की कोई एकल 'फॉर्मूला' नहीं होती- हर किसी की अपनी राह, अपनी रणनीति होती है।

टॉपर ने दिए ये टिप्स

वेद लोहाटी ने जेईई एडवांस्ड 2024 में 355 मार्क्स लाकर टॉप किया। वे कभी बैकलॉग नहीं बनने देते थे और टेस्ट को अपनी तैयारी का आईना मानते थे। टाइम मैनेजमेंट और आत्म-विश्लेषण उनकी रणनीति की रीढ़ रही।

उनके लिए हर टेस्ट एक आत्म-मूल्यांकन का अवसर था। उन्होंने कहा कि खराब प्रदर्शन को कभी निराशा नहीं बनने दिया, बल्कि उससे सीखकर खुद को और बेहतर किया।

उनका मानना है कि विषयों को 'रटना' नहीं, 'समझना' चाहिए। वे सिलेबस को बार-बार रिवाइज करते थे और हर टॉपिक पर मास्टरी हासिल करने की कोशिश करते थे। प्रैक्टिस पेपर्स की मदद से उन्होंने समय-प्रबंधन सीखा और कमजोर क्षेत्रों को पहचानकर उन पर काम किया। उन्होंने एनसीईआरटी से शुरुआत की और फिर उन्नत पुस्तकों तक पहुँचे। उनका कहना है कि जितना ज्यादा प्रैक्टिस टेस्ट, उतनी ज्यादा सटीकता।

आपको बता दें कि सफलता उन्हीं को मिलती है जो केवल 'एग्जाम' नहीं, खुद को चुनौती देते हैं। और यदि आप भी इस साल जेईई एडवांस्ड के उम्मीदवार हैं, तो यह वक्त है अपने अंदर के टॉपर को जगाने का।