_1770026892.png)
श्री अकाल तख्त साहिब के कार्यवाहक जत्थेदार ज्ञानी कुलदीप सिंह गर्गज ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए हमले की कड़ी निंदा की है और घटना में मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है।
उन्होंने ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करने तथा परिजनों को यह दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की। उन्होंने यह भी प्रार्थना की कि ऐसा अमानवीय कृत्य विश्व में कहीं भी न हो तथा देश एवं विश्व में शांति एवं सद्भाव कायम रहे।
जत्थेदार गर्गज ने कहा कि इस घटना से उनके मन को गहरी ठेस पहुंची है तथा उन्हें मार्च 2000 में कश्मीर के चिट्टी सिंहपुरा में कत्ल किए गए 35 सिखों की याद आ गई है, जिसमें अभी तक सच्चाई सामने नहीं आई है। उन्होंने कहा कि पहलगाम में हुई घटना का न्याय होना चाहिए और इसके साथ ही चिट्टी सिंहपुरा में हुई घटना का सच भी सामने आना चाहिए और पीड़ित परिवारों को न्याय मिलना चाहिए।
एक नजर इस पर भी
बता दें कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए बर्बर आतंकी हमले ने न केवल 26 निर्दोषों की जान ले ली, बल्कि इंसानियत को भी झकझोर कर रख दिया। जब आतंकियों ने बैसरन में सैलानियों से उनका धर्म पूछकर उन्हें मौत के घाट उतारना शुरू किया, तो वहां मौजूद एक कश्मीरी युवक सैयद हुसैन शाह (Syed Hussain Shah) इस क्रूरता को सहन नहीं कर सका। उसने अपनी जान की परवाह किए बिना आतंकियों से लोहा लिया और कई लोगों की जान बचाकर कश्मीरियत की सदियों पुरानी मेहमाननवाजी की परंपरा को जिंदा रखा।
--Advertisement--