img

हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में कई ऐसे कपल हैं जो कई सालों से साथ रह रहे हैं। फैंस उनकी केमिस्ट्री को काफी पसंद करते हैं। चाहे कैमरे पर हो या असल जिंदगी में। ऐसी ही एक जोड़ी में बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन और जया बच्चन का नाम शामिल है।

अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की शादी को लगभग पचास वर्ष हो चुके हैं। दोनों ने कई बेहतरीन फिल्मों में साथ काम किया है। हालांकि, इनकी लव स्टोरी इससे कहीं ज्यादा दिलचस्प है। इसके पीछे की वजह भी वही है. जया बच्चन आज अपना 75वां जन्मदिन मना रही हैं।

जया बच्चन अपनी लव लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रहीं। रेखा और अमिताभ बच्चन के अफेयर की अफवाहें उनकी शादीशुदा जिंदगी में तूफान लेकर आईं मगर उन्होंने सब्र से इस तूफान का सामना किया और आज भी अभिताभ और जया एक साथ खुशहाल जिंदगी जी रहे हैं।

जया ने अमिताभ को पहली बार पुणे फिल्म इंस्टीट्यूट में देखा था। फिल्म निर्माता के अब्बास और कुछ अन्य अभिनेताओं के साथ बिग बी भी थे।

उस वक्त अमिताभ कोई बड़ा नाम नहीं थे, उस वक्त वह संघर्ष कर रहे थे। मगर उस वक्त जया फिल्मी दुनिया का जाना माना चेहरा थीं। उन्होंने कई हिट फिल्में दी थीं।

जब जया ने पहली बार अमिताभ को देखा तो उन्हें बिग बी का अंदाज पसंद आया। दूसरी ओर, अभिताब बच्चन ने एक पत्रिका में जया की तस्वीर देखी और तुरंत उनके प्यार में पड़ गए। बाद में दोनों के बीच बातचीत और मुलाकातें होने लगीं।

मगर उस समय अभिताब बच्चन की 12 फिल्में निरंतर फ्लॉप रहीं। इसके बाद दोनों फिल्म 'जंजीर' में साथ नजर आए। अगर ये फिल्म हिट होती तो वो फिल्म की टीम को लंदन ले जाते और पूरी टीम से वादा करते. फिल्म हिट रही और अब उन्हें जया को लंदन ले जाना था।

मगर जब अमिताभ बच्चन के पिता ने लंदन जाने की बात सुनी तो हरिवंश राय ने उनके सामने एक शर्त रख दी. उन्हें किसी के कहीं भी जाने से कोई आपत्ति नहीं है, मगर इसके लिए अमिताभ को जया से शादी करनी होगी और जया को अपनी पत्नी बनाना होगा। इतना कहने के बाद बिग बी ने जया को इस बारे में बताया और माता-पिता से शादी की बात कही।

फिर अगले ही दिन यानी 3 जून 1973 को सादे समारोह में दोनों ने शादी कर ली। नव्या ने एक बार अपनी पोती नव्या नंदा के पोडकास्ट में इस बारे में बात की थी।

--Advertisement--