img

Up kiran,Digital Desk : साउथ अफ्रीका से दूसरा टी20 हारने के बाद हर तरफ बस दो ही नामों की चर्चा है - सूर्यकुमार यादव और शुभमन गिल। दोनों ही हमारे स्टार बल्लेबाज़ हैं, लेकिन फिलहाल उनका बल्ला खामोश है। फैंस का माथा ठनक रहा है कि कहीं टी20 वर्ल्ड कप से पहले यह कोई बड़ी टेंशन तो नहीं?

लेकिन जब टीम के असिस्टेंट कोच रेयान टेन डेशकाटे से यह सवाल पूछा गया, तो उन्होंने जिस तरह से इन दोनों खिलाड़ियों का बचाव किया, वह सुनने लायक है। उन्होंने साफ कर दिया है कि ड्रेसिंग रूम में कोई घबराहट नहीं है।

'चिंता की कोई बात नहीं, हम जानते हैं वो क्या चीज हैं'

टीम के असिस्टेंट कोच रेयान टेन डेशकाटे इन दोनों स्टार्स के लिए ढाल बनकर खड़े हो गए हैं। उनका कहना है कि पिछले दो मैचों के आधार पर इन खिलाड़ियों की काबिलियत पर शक करना गलत है।

  • शुभमन गिल पर क्या बोले?
    कोच ने कहा, "पहले मैच में पिच बहुत खराब थी, उसे तो गिनती में ही मत रखिए। दूसरे मैच में गिल को एक कमाल की गेंद पर आउट किया गया। जब फॉर्म थोड़ा ऊपर-नीचे होता है, तो ऐसी गेंदें अक्सर आपके हिस्से में आती हैं।"
  • दोनों पर भरोसा है:
    उन्होंने आगे कहा, "हम जानते हैं कि ये दोनों किस कैलिबर के खिलाड़ी हैं। आप उनका आईपीएल रिकॉर्ड देखिए, 700-800 रन बनाना बच्चों का खेल नहीं है। हम उन पर आँख बंद करके भरोसा करते हैं। बाहर से भले ही टेंशन दिख रही हो, लेकिन ड्रेसिंग रूम में सब कूल है। हमें यकीन है कि सही समय पर ये दोनों अपने बल्ले से जवाब देंगे।"

क्या आंकड़े झूठ बोलते हैं?

आंकड़े देखें तो चिंता होना स्वाभाविक है। टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद से सूर्या का बल्ला शांत रहा है और गिल भी इस साल कोई बड़ी पारी नहीं खेल पाए हैं। लेकिन कोच का मानना है कि ये सिर्फ नंबर हैं। खिलाड़ी की असली क्वालिटी इन आंकड़ों से कहीं बड़ी है।

तो दिक्कत कहाँ है?

कोच ने माना कि शुभमन गिल पर कप्तानी की जिम्मेदारी का थोड़ा असर दिखा है। उन्होंने कहा, "इंग्लैंड में कप्तानी करने के बाद शायद वह थोड़ा ज़्यादा सोचने लगे थे और खुलकर नहीं खेल पा रहे थे। हमने उनसे बात की है कि बिंदास होकर अपना नेचुरल गेम खेलो।"

वहीं सूर्यकुमार के बारे में उन्होंने कहा, "भारत के लिए नंबर तीन पर खेलना कोई आसान काम नहीं है, दबाव तो होता ही है। हां, वो रन नहीं बना पा रहे, लेकिन उनकी leadership कमाल की है। उनका काम है अटैक करना, और वह जल्द ही ऐसा करते दिखेंगे।"

सीधी सी बात है कि टीम मैनेजमेंट अपने दो सबसे बड़े मैच विनर के साथ मजबूती से खड़ा है और उन्हें पूरा मौका देने के मूड में है।