
Up Kiran, Digital Desk: तेलंगाना में श्रीशैलम लेफ्ट बैंक कैनाल (SLBC) की सुरंग में हुए दर्दनाक हादसे को 200 से ज़्यादा दिन बीत चुके हैं, लेकिन आज भी छह मज़दूरों के शव मलबे में दबे हुए हैं और उनके परिवार इंसाफ का इंतजार कर रहे हैं। इसी मुद्दे पर भारत राष्ट्र समिति (BRS) के कार्यकारी अध्यक्ष के.टी. रामा राव (KTR) ने रेवंत रेड्डी सरकार पर जोरदार हमला बोला है।
उन्होंने सरकार पर असंवेदनशील होने का आरोप लगाते हुए कहा कि यह सिर्फ एक हादसा नहीं, बल्कि सरकार की आपराधिक लापरवाही का नतीजा है।
सत्ता में लौटते ही दिलाएंगे न्याय: रविवार को एक बयान में KTR ने गुस्से और दुख के साथ कहा, "यह बेहद शर्मनाक है कि 200 दिन बाद भी यह अक्षम कांग्रेस सरकार छह पीड़ितों के शवों को बाहर तक नहीं निकाल पाई है और न ही उनके परिवारों को कोई मुआवज़ा दिया गया है।"
उन्होंने पीड़ित परिवारों से एक बड़ा वादा करते हुए कहा, "मैं आज आपसे वादा करता हूँ, जिस दिन BRS सत्ता में वापस आएगी, हम यह सुनिश्चित करेंगे कि उन सभी छह परिवारों को न्याय मिले। और जिन लोगों ने उन छह इंसानों को जिंदा दफना दिया, उन्हें इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी। यह BRS का वादा है।"
केंद्र सरकार और BJP पर भी उठाए सवाल
KTR यहीं नहीं रुके। उन्होंने केंद्र की भाजपा सरकार पर भी निशाना साधते हुए कहा कि कालेश्वरम प्रोजेक्ट में मामूली मुद्दों पर हंगामा करने वाली और राष्ट्रीय बांध सुरक्षा प्राधिकरण (National Dam Safety Authority) की टीम भेजने वाली केंद्र सरकार ने SLBC सुरंग हादसे पर कोई टीम क्यों नहीं भेजी?
उन्होंने सवाल उठाया, "बीजेपी के 'बड़े भाई' हमेशा तेलंगाना में कांग्रेस के 'छोटे भाई' को क्यों बचाते हैं? यह कैसा अपवित्र गठबंधन है?"
KTR ने साफ कर दिया है कि उनकी पार्टी इस मुद्दे को भूलेगी नहीं। उनका कहना है कि BRS सत्ता में वापस आने पर न केवल SLBC सुरंग हादसे का सच सामने लाएगी, बल्कि कांग्रेस द्वारा बर्बाद की गई हर चीज का हिसाब भी लेगी।