img

Kangana first question: हिमाचल प्रदेश के मंडी से जीत कर आईं बीजेपी सांसद कंगना रनौत ने आज 25 जुलाई को लोकसभा में अपना पहला सवाल पूछा। बॉलीवुड अदाकारा कंगना का यह सवाल हिमाचल  प्रदेश की कला शैलियों के विलुप्त होने को लेकर था। उन्होंने हिमाचल की काठ कुणी कला शैली की चर्चा करते हुए कहा कि यह धीरे-धीरे गायब हो रही है। इसे संरक्षित किए जाने की आवश्यकता है।

रनौत ने संबंधित मंत्री से सवाल किया कि उन कला शैलियों को बचाए रखने के लिए क्या कार्य किया जा रहा है। उन्होंने ये भी कहा कि हमारे यहां भेड़ और याक की ऊन के स्वैटर, जैकेट और शॉलों की विदेशों में भी भारी डिमांड है, उसको बढ़ावा देने के लिए क्या किया जा रहा है।  

एक्ट्रेस ने हिमाचल के संगीत या कहें वहां की स्पेशल आर्ट फॉर्म के विलुप्त होने का भी बखान किया। उन्होंने कहा कि हिमाचल का संगीत खासतौर पर स्पीति और किन्नौर की जनजातीय जातियों की आर्ट फॉर्म विलुप्त हो रही हैं। इनके लिए क्या कदम उठाए जा रहे हैं।

--Advertisement--