_1744771065.png)
Up Kiran, Digital Desk: रविवार को राजधानी पटना में आयोजित युवा अधिकार संवाद कार्यक्रम में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कन्हैया कुमार ने केंद्र और राज्य सरकारों पर जमकर निशाना साधा। कार्यक्रम में पहुंचे कन्हैया का कांग्रेस कार्यकर्ताओं और युवाओं ने जोरदार स्वागत किया।
मंच से बोलते हुए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की नीतियों पर तीखा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि सरकार ने अपने चहेते पूंजीपतियों का ₹16 लाख करोड़ का कर्ज माफ कर दिया है। मगर जब बात आती है नौकरी देने की, रोजगार सृजन की या किसानों की मदद की, तो सरकार के पास कोई फंड नहीं होता।
कन्हैया ने आगे कहा कि देश में युवाओं की आवाज को दबाया जा रहा है और सिस्टम को सरकार अपने फायदे के लिए इस्तेमाल कर रही है।
जब उनसे EVM और वोटिंग प्रक्रिया पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने दावा किया, हमने सरकार को वोट चोरी के सबूत सौंप दिए हैं। अब सरकार को साबित करना होगा कि उसने गड़बड़ी नहीं की। हम वोट चोरी कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे।
विधानसभा 2025 को लेकर बड़ा ऐलान
इस मौके पर कन्हैया कुमार ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर भी बड़ा ऐलान किया। उन्होंने कहा कि हम 243 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे। जनता के मुद्दों को लेकर मैदान में उतरेंगे।
जब उनसे पूछा गया कि कांग्रेस की ओर से मुख्यमंत्री पद का चेहरा कौन होगा, तो उन्होंने जवाब दिया कि देश की 140 करोड़ जनता ही असली मुख्यमंत्री है। अब नेता नहीं, जनता तय करेगी कौन राज करेगा।