क्या आपको पता है कि आपकी आईडी से कितने सारे सिम इश्यू किए गए? आप सोच रहे होंगे कि आधार कार्ड से सिम कोई कैसे खरीद सकता या आपके अभी नहीं खरीद सकता। वाकई आपको एक ऑथेन्टिकेशन देना पड़ता, फिंगरप्रिंट लगाना पड़ता है। फिर उसके बाद ओटीपी आता है तो ही सिम होता है।
मगर आज से कुछ साल पहले तक क्या होता था कि बिना ऑथेंटिकेशन के सिम लिए जाते थे तो आप जैसे डीलर के पास जाते थे। आपने आधार कार्ड दिया, अपना एक सिम लिया। उस आधार कार्ड की कॉपी उनके पास गई। उसके बाद क्या वो करते थे या किसी और को दे देते थे अपने जान पहचान वालों को या फिर किसी से पैसे लेकर के वो मिस्यूज होता था।
गवर्मेंट की वेबसाइट है। टैक्स कॉप पहले था मगर अब संचार साथी डॉट जीओवी डॉट आईएन है। आपको वेबसाइट ओपन करना वेबसाइट ओपेन करने के बाद OTP मोबाइल कनेक्शन का ऑप्शन दिखेगा। ऊपर जाएंगे तो सिटीजन सेंट्रिक सर्विस एक ऑप्शन दिखेगा। उस पर टैप करने के बाद नो योर मोबाइल कनेक्शन पर टैप करना है। टैप करते ही आपको OTP आएगा।
अब आपको दिख जाएगा कि आपके आधार कार्ड पे कितने सारे सिम इश्यू हैं। अगर आपका एक ही सिम का यूज करें वो इश्यू है तो अच्छी बात है। या अगर ऐसा आपको लग रहा है कि कुछ ऐसे भी नंबर्स हैं जिसे आपने नहीं लिया है या फिर आपने कभी यूज किया था उसे अभी तक बंद नहीं करवाया है तो यहां पे आप रिपोर्ट ऑप्शन को सेलेक्ट कर बंद करवा सकते हैं।
--Advertisement--