कौन है अंगकृष रघुवंशी जिसने सिर्फ 27 बॉलों पर 54 ठोककर डीसी के खिलाफ आग लगाई। सिर्फ 18 साल में आईपीएल में तबाही मचाई। जी हां, सिर्फ 18 साल की उम्र में कोई क्या कर सकता है, ये अंगकृष रघुवंशी ने बता दिया है कि वो बहुत कुछ कर सकते है। 18 साल कम उम्र नहीं होती है। उम्र होती है। दुनिया पर आप छा सकते हैं। दुनिया पर राज कर सकते हैं। जैसे कि आज अंगकृष रघुवंशी कर रहे हैं।
कल परसों तक ज्यादा लोगों को ज्यादा फैंस को इस खिलाड़ी का नाम तक नहीं पता था। लेकिन अब आईपीएल का हर फैन, क्रिकेट का हर फैन, केकेआर का हर फ्रैंचाइजी के हर फैन को अंगकृष रघुवंशी ने अपने नाम से रूबरू करवा दिया है कि भाई देख लो मेरे नाम का भी एक बल्लेबाज आईपीएल में है।
आज हर तरफ अंगकृष की चर्चा इसलिए हो रही है क्योंकि 18 साल के इस युवा खिलाड़ी ने दिल्ली के खिलाफ खेली गई पारी से सबका दिल जीत लिया है। इस पारी में उन्होंने 27 गेंदों पर 200 की धमाकेदार स्ट्राइक रेट के साथ 54 बनाए हैं। पांच चौके लगाए हैं और तीन छक्के लगाए। इस वजह से हर कोई जानना चाहता है कि अंगकृष रघुवंशी है कौन?
आपको बता दें दाएं हाथ के बल्लेबाज अंगकृष रघुवंशी अंडर-19 वर्ल्ड कप 2022 में टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। वो टूर्नामेंट में भारत की ओर से टॉप स्कोरर रहे थे। उनके इस योगदान के चलते टीम की अगुवाई में चैंपियन बनने में कामयाब रही थी। यानी कि एक तरीके से अंगकृष रघुवंशी ने टीम इंडिया को वर्ल्ड कप जिताया था।
रघुवंशी ने छह पारियों में 278 रन बनाकर टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में टीम इंडिया की तरफ से टॉप पर रहे थे। वहीं पूरी लिस्ट में नंबर चार पर रहे थे। मूल रूप से दिल्ली के रहने वाले रघुवंशी 11 साल की उम्र में मुंबई चले गए थे। जहां उन्होंने अभिषेक नायर और ओमकार साल्वी के मार्गदर्शन में अपनी क्रिकेट ट्रेनिंग की शुरुआत की थी।
कुछ ही समय बाद उन्होंने परमानेंटली मुंबई शिफ्ट होने का फैसला कर लिया था। यानी कि पले बड़े तो दिल्ली में लेकिन उसके बाद मुंबई चले गए। रघुवंशी ने दो हज़ार 23 में मुंबई के लिए लिस्ट में डेब्यू किया और वो सीके नायडू ट्रॉफी में बेहद प्रभावशाली रहे जहां सिर्फ नौ मैचों में 765 रन ठोक दिए। रघुवंशी को केकेआर ने 2024 की नीलामी में बेस प्राइस सिर्फ और सिर्फ 20 लाख पर चुना था।
--Advertisement--