
Koderma News: रविवार को कोडरमा जिले में तीन अलग-अलग सड़क हादसों में कुल पांच लोग घायल हो गए। ये घटनाएं नवलशाही थाना क्षेत्र और कोडरमा घाटी के विभिन्न स्थानों पर हुईं।
पहली घटना नवलशाही थाना क्षेत्र के गिरिडीह मुख्य मार्ग स्थित पुरनाडीह पुल के पास घटी, जहां एक स्कॉर्पियो (बीआर 01 जेई 1931) पुल से टकराकर हादसे का शिकार हुई। इस हादसे में तीन युवक जख्मी हो गए, जिनकी पहचान बिहार के समस्तीपुर निवासी सौरव चौधरी (28), पटना निवासी माही पाण्डेय (28) और सिवान निवासी निहाल गुप्ता (29) के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, ये तीनों युवक बिहार के नालंदा से कोडरमा आए थे और दुर्घटना के समय शराब के नशे में थे। स्थानीय ग्रामीणों की मदद से घायलों को सदर अस्पताल कोडरमा ले जाया गया।
दूसरी घटना भी नवलशाही थाना क्षेत्र के कोडरमा-गिरिडीह मुख्य मार्ग पर पुरनाडीह पुल के नीचे हुई, जहां एक हाईवा (जे एच 12 क्यू 6846) पुल का रेलिंग तोड़कर नदी में गिर गई। वाहन डोमचांच से पुरनाडीह की ओर जा रही थी। दुर्घटना के बाद हाईवा चालक बच गया और घटनास्थल से फरार हो गया। उसकी पहचान सोनू तुरी वासी बरियारडीह मरकच्चो थाना क्षेत्र के रूप में हुई है।
तीसरी दुर्घटना कोडरमा घाटी में नौंवा माइल के पास हुई, जहां सड़क किनारे खड़ी एक बस को पीछे से आ रहे एक ट्रेलर ने टक्कर मार दी, जिससे बस पलट गई। यह बस धनबाद से बिहारशरीफ जा रही थी। हादसे में दो यात्री घायल हो गए, जिनमें बिहार के वैशाली जिले के शिवनगर निवासी रेशमा देवी (45) और राजा कुमार (13) शामिल हैं। बस पर लदा सामान भी क्षतिग्रस्त हो गया और बस को काफी नुकसान पहुंचा। घायलों को पुलिस की मदद से सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।