img

नई दिल्ली:  रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने आईपीएल 2025 में नया इतिहास रच दिया है। गुरुवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबले में उन्होंने 22 रनों की पारी खेलते हुए एक खास कीर्तिमान अपने नाम किया। इस पारी में कोहली ने दो छक्के और एक चौका जड़ा, जिससे उनके आईपीएल करियर की कुल बाउंड्री की संख्या 1000 हो गई। वे ऐसा कारनामा करने वाले टूर्नामेंट के पहले और इकलौते खिलाड़ी बन गए हैं।

कोहली ने आईपीएल की शुरुआत 2008 में की थी और तब से अब तक वे सिर्फ RCB के लिए ही मैदान में उतरे हैं। उन्होंने 248 मैचों में अब तक 721 चौके और 279 छक्के लगाए हैं। इस तरह कुल मिलाकर उन्होंने 1000 बाउंड्री पूरी की हैं। बाउंड्री के मामले में वे अब टॉप पर पहुंच चुके हैं।

इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर शिखर धवन हैं, जिन्होंने अब तक आईपीएल में कुल 920 बाउंड्री लगाई हैं। हालांकि, चौकों के मामले में धवन विराट से आगे हैं। उन्होंने विराट से ज्यादा चौके जमाए हैं, लेकिन छक्कों की संख्या कम है।

बाउंड्री के मामले में टॉप 5 बल्लेबाज

आईपीएल में सबसे ज्यादा बाउंड्री लगाने वाले खिलाड़ियों की सूची में विराट और धवन के अलावा रोहित शर्मा, डेविड वॉर्नर और क्रिस गेल भी शामिल हैं।

डेविड वॉर्नर (899 बाउंड्री) तीसरे नंबर पर हैं।

रोहित शर्मा ने अब तक 603 चौके और 282 छक्के मिलाकर कुल 885 बाउंड्री लगाई हैं। वे इस लिस्ट में चौथे स्थान पर हैं।

पांचवें नंबर पर क्रिस गेल हैं, जिनके नाम 761 बाउंड्री दर्ज हैं।


सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी कोहली ही

विराट कोहली न केवल बाउंड्री के मामले में टॉप पर हैं, बल्कि टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन चुके हैं। उन्होंने अब तक 8190 रन बनाए हैं, जिसमें 8 शतक और 57 अर्धशतक शामिल हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 113 रन रहा है। शिखर धवन 6769 रनों के साथ दूसरे, जबकि रोहित शर्मा 6666 रनों के साथ तीसरे स्थान पर हैं।